Explainer: नौकरियों के लिए 3 नई जाॅब स्कीम लाई सरकार, अब फ्रेशर को बुला-बुलाकर Job देंगी कंपनियां, जानें क्यों
24 Jul 2024, 12:21 PMदेश के 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान हर युवा को 5,000 रुपये महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा 6,000 रुपये की एकमुश्त मदद भी दी जाएगी। स्टाइपेंड के साथ इंटर्नशिप एक साल तक दी जाएगी। इसके लिए 21 से 24 साल के युवा ही पात्र होंगे।