Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. Money Heist की 'स्टॉकहोम' के घर भगवान गणेश की पेंटिग देख फैंस ने कहा-गर्व की बात

Money Heist की 'स्टॉकहोम' के घर भगवान गणेश की पेंटिग देख फैंस ने कहा-गर्व की बात

हाल ही में एक्ट्रेस के एक वीडियो में उनके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई, जिसे देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं और सभी इस फोटो को खूब वायरल कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 06, 2022 7:24 IST
Money Heist की 'स्टॉकहोम' के घर...
Image Source : TWITTER Money Heist की 'स्टॉकहोम' के घर दिखी भगवान गणेश की पेंटिग 

Highlights

  • इस्तर एस्बो के घर में भगवान गणेश की बड़ी तस्वीर देखी गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
  • एक्ट्रेस के एक वीडियो में उनके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई
  • इस्तर एस्बो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

मनी हाइस्ट वेब सीरीज में 'स्टॉकहोम' की भूमिका निभाने वाली इस्तर एस्बो एक खास वजह के चलते चर्चा में आ गईं। दरअसल इस्तर एस्बो के घर में भगवान गणेश की बड़ी तस्वीर देखी गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैl 

हाल ही में एक्ट्रेस के एक वीडियो में उनके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई, जिसे देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं और सभी इस फोटो को खूब वायरल कर रहे हैं।

इस्तर एस्बो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैं। हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में वो काम करती दिख रही हैं साथ उनके पीछे गणेश की बड़ी तस्वीर दिख रही है। इसके चलते सभी सोच में पड़ गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक्ट्रेस के घर में गणेश जी की प्रतिमा लगी हुई हैl

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस्तर एस्बो (Esther Acebo) की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और इसे भारत के लिए गर्व की बात बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भारत के लिए प्राउड मोमेंट। स्पैनिश एक्ट्रेस इस्तर एस्बो, जिन्होंने हिट नेटफ्लिक्स सीरीज मनी हाइस्ट में स्टॉकहोम के रूम में इंटरनेशनली फेम हासिल किया है, उन्होंने अपने एक वीडियो में गर्व के साथ भगवान गणेश की तस्वीरें डिस्प्ले की हैं।

बता दें कि एस्टर को नेटफ्लिक्स के शो मनी हाइस्ट से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। शो में उनके किरदार का नाम मॉनिका था जिसे काफी पसंद किया गया था। मनी हाइस्ट के अलावा एस्टर एंडल ओ डेमोनियो, एमटेस डे पेरडर और फिल्म लॉस एनसैंटाडोज में काम किया है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement