वेब शो ‘काफिर’ पर क्या बोलीं दीया मिर्जा
वेब सीरीज | 10 Jun 2019, 4:14 PMवेब सीरीज ‘‘काफि़र’’ की मुख्य अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि इस सीरीज की थीम बहुत दमदार है और यह सभी अवरोधकों को तोड़ देगी। अभिनेत्री ने कहा कि इस शो पर काम करना निजी तौर पर अद्भुत सफर रहा।