Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. इंस्टाग्राम पर आधारित वेब सीरीज़ firsts बनाया रिकॉर्ड, मिले 2.6 करोड़ व्यूज़

इंस्टाग्राम पर आधारित वेब सीरीज़ firsts बनाया रिकॉर्ड, मिले 2.6 करोड़ व्यूज़

  स्कूल के दिनों के रोमांस के साथ यह सीरीज लोगों को उनके बीते दिनों की कई याद दिलाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 19, 2020 10:31 IST
Firsts
Firsts

इंस्टाग्राम पर आधारित वेब सीरीज Firsts ने अब तक 2.6 करोड़ व्यूज के साथ एक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। इसे इंस्टाग्राम के साथ-साथ यूट्यूब और फेसबुक में भी देखा गया है। सिर्फ इंस्टाग्राम में इसे 1.6 करोड़ व्यूज मिले हैं। सीरीज में रोहन शाह और अपूर्वा अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। सीरीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक नयना श्याम ने कहा, "शो को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखकर हमें पूरी टीम की ओर से किए गए प्रयासों पर गर्व महसूस होता है। मैं वाकई में बेहद विनम्र हूं कि दर्शकों ने रोहन और अपूर्वा के 'फस्र्ट्स' को उतना ही प्यार दिया, जितना कि इसे बनाने के दौरान हमने दिया।"

स्कूल के दिनों के रोमांस के साथ यह सीरीज लोगों को उनके बीते दिनों की कई याद दिलाएगी।

यह वेब सीरीज फिलहाल बेहद लोकप्रिय है और इसका पता इसके हर एपिसोड के कमेंट सेक्शन को देखकर ही लग जाता है। सीरीज को अब तक 8,000 से भी कमेंट्स मिले हैं, जिनमें से अधिकतर में लोगों ने इसके दूसरे सीजन को लाने की मांग की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement