Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. विद्युत जामवाल की फिल्म 'यारा' दोस्ती पर बेस्ड है, 30 जुलाई को जी5 पर होगी रिलीज

विद्युत जामवाल की फिल्म 'यारा' दोस्ती पर बेस्ड है, 30 जुलाई को जी5 पर होगी रिलीज

'यारा' फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' की रीमेक है, जिसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 07, 2020 22:05 IST
vidyut, amit sadh
Image Source : INSTAGRAM/THEAMITSADH विद्युत जामवाल की फिल्म यारा दोस्ती पर बेस्ड है

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल, अमित साध, श्रुति हासन, विजय वर्मा, केनी बसुमतारी और संजय मिश्रा इस बात से काफी रोमांचित हैं कि उनकी अगली फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के दिन रिलीज हो रही है। उनकी जिंदगी में दोस्ती किस तरह से मायने रखती है, इस पर बात करते हुए विद्युत ने कहा, "फ्रेंडशिप एकमात्र ऐसा सीमेंट है जो दुनिया को साथ में जोड़े रखता है। 'यारा' साथ में बड़े हुए दोस्तों और उनके सफर की कहानी है।"

अमित साध कहते हैं, "यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है। इसने दोस्तों के बीच के रिश्ते को परिभाषित करने का मुझे एक नया अर्थ और ²ष्टिकोण प्रदान किया है। फिल्म में सभी अपने वास्तविक रूप में नजर आए हैं और सभी खुलकर रहे हैं। दोस्ती के बारे में यह यादगार कहानी निश्चित रूप से कई पुरानी यादों को ताजा कर देगी। सेट पर हम सभी के बीच रिश्ता काफी अच्छे से पनपा, जो पर्दे पर स्वाभाविक रूप से देखने को मिलेगा।"

तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें चार दोस्तों की सफलता और असफलता की कहानी का जिक्र है।

'यारा' फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' की रीमेक है, जिसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement