Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. उर्वशी रौतेला ने वेब सीरीज के लिए 'लखनवी' अंदाज में बोलने प्रैक्टिस की

उर्वशी रौतेला ने वेब सीरीज के लिए 'लखनवी' अंदाज में बोलने प्रैक्टिस की

सीरीज इंस्पेक्टर मिश्रा के जीवन पर आधारित है और इसमें रणदीप हुड्डा शीर्षक भूमिका का निबंध कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 09, 2021 23:48 IST
उर्वशी रौतेला
Image Source : INSTAGRAM- URVASHI RAUTELA उर्वशी रौतेला ने वेब सीरीज के लिए 'लखनवी' अंदाज में बोलने प्रैक्टिस की  

मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आगामी वेब सीरीज में एक लखनवी चरित्र निभा रही हैं, और वह अपने चरित्र के लहजे को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उर्वशी ने शो 'इंस्पेक्टर अविनाश' में सुपरकॉप, इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका निभाई है। सीरीज इंस्पेक्टर मिश्रा के जीवन पर आधारित है और इसमें रणदीप हुड्डा शीर्षक भूमिका का निबंध कर रहे हैं।

Oye Hoye Hoye: धनश्री वर्मा और जस्सी गिल के नए म्यूजिक वीडियो का ऐलान, 12 मार्च को किया जाएगा रिलीज

अभिनेत्री ने कहा, " एसेंट से पता लग जाता है कि आप कहां का किरदार निभा रहे हैं। मुझे अपने मुखर कोच और बोली विशेषज्ञ से बहुत मदद मिली। मूवी में एसेंट वह चीज होती है, जिसे आप वास्तव में नोटिस नहीं करते हैं, लेकिन यहीं वास्तव में किरदार का नींव माना जाता है। पहली बार मैं लखनऊ लहजे में बोल रही हूं। यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण हिस्सा है।"

तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' की रिलीज का ऐलान, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर बताई डेट

उच्चारण के अलावा, उर्वशी पूनम के साथ अपनी दिनचर्या और जीवन शैली को समझने के लिए भी समय बिता रही है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement