Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. ऑडिशन के बाद दो महीने तक 'चेल्लम सर' से मेकर्स ने नहीं किया था संपर्क, जानिए 'द फैमिली मैन 3' के लिए एक्टर ने क्या कहा

ऑडिशन के बाद दो महीने तक 'चेल्लम सर' से मेकर्स ने नहीं किया था संपर्क, जानिए 'द फैमिली मैन 3' के लिए एक्टर ने क्या कहा

महेश (51 वर्षीय) तमिल सिनेमा के लेखक और निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने धीपन के लिए ऑडिशन दिया था जो वेब सीरिज में वरिष्ठ श्रीलंकाई तमिल लड़ाका है और जो आजादी के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करता है।

Written by: PTI
Published on: June 11, 2021 7:12 IST
uday mahesh aka chellam sir the family man 3 latest news - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @AGRAWALANKIT84 ऑडिशन के बाद दो महीने तक 'चेल्लम सर' से नहीं किया था मेकर्स ने संपर्क, जानिए फैमिली मैन 3 के लिए एक्टर ने क्या कहा 

जासूसी-एक्शन और रोमांच से भरपूर वेबसीरिज 'द फैमिली मैन' में सेवानिवृत्त जासूस चेल्लम सर का किरदार राष्ट्रीय स्तर पर वायरल मीम की वजह से चर्चा में हैं। सीरीज में वह अभिनेता मनोज बाजपेयी की सहायता करते नजर आ रहे हैं, जिन्हेंने पर्दे पर श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है।  

अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरिज में ‘अति संवेदनशील’ पूर्व खुफिया अधिकारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता उदय महेश कहते हैं कि चेल्लम सर जैसे किरदार के लिए वह हमेशा तैयार हैं। महेश ने टेलीफोन के जरिये चेन्नई से ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर मुझे उस तरह का काम करने का प्रस्ताव आता है तो मैं निश्चित तौर पर उसमें काम करूंगा। यहां तक कि फैमिली मैन-3 में भी काम करूंगा अगर वे बुलाते हैं।’’ 

'द फैमिली मैन 2' के 'चेल्लम सर' का किरदार इंटरनेट पर क्यों हो रहा है ट्रेंड? जानें इसकी वजह

महेश (51 वर्षीय) तमिल सिनेमा के लेखक और निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने धीपन के लिए ऑडिशन दिया था जो वेबसीरिज में वरिष्ठ श्रीलंकाई तमिल लड़ाका है और जो आजादी के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करता है। उन्होंने बताया कि अंतत: यह किरदार अझगाम पेरुमल ने निभाया। 

महेश ने बताया कि ऑडिशन के दो महीने तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया और उसके बाद कॉल कर चेल्लम के किरदार की पेशकश की गई। उन्होंने कहा कि चूंकि 'द फैमिली मैन’ पहले से ही लोकप्रिय सीरिज थी इसलिए वह उसका हिस्सा बनना चाहते थे।’’ महेश ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने इस किरदार के लिए हामी भर दी।’’ 

उन्होंने बताया कि जब वह सेट पर गए तो शो बनाने वाले राज निदिमोरु और डीके कृष्णा ने किरदार के बारे में जानकारी दी और अब यह किरदार सोशल मीडिया पर वायरल मीम के जरिये चर्चा में है। महेश ने बताया, ‘‘उन्होंने बताया कि यह किरदार एक सेवानिवृत्त जासूस का है जो श्रीकांत की मदद करता है और दोनों पहले कुछ समय तक साथ काम कर चुके हैं। वह अति संवेदनशील तेजतर्रार जासूस है। यह उसका रोचक हिस्सा था।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement