Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. मिस्टर फैजू और रूही सिंह की वेब सीरीज 'बैंग बैंग' का ट्रेलर रिलीज

मिस्टर फैजू और रूही सिंह की वेब सीरीज 'बैंग बैंग' का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में दमदार सीक्वेंस, वाइड-स्केल कॉन्सेप्ट और थ्रिलिंग एलिमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 07, 2021 21:51 IST
bang bang
Image Source : ZEE5 मिस्टर फैजू और रूही सिंह की वेब सीरीज 'बैंग बैंग' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: ऑल्ट बालाजी और जी5 ने बहु-प्रतीक्षित युवा एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'बैंग बैंग- साउंड ऑफ क्राइम' के ट्रेलर को आज रिलीज कर दिया है। इसके माध्यम से से मिस्टर फैजू और रूही सिंह ने नए साल में अपनी एक धमाकेदार शुरुआत की है। ट्रेलर में दमदार सीक्वेंस, वाइड-स्केल कॉन्सेप्ट और थ्रिलिंग एलिमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। ट्रेलर में फैजू के किरदार को एक्शन, चार्म और डायलॉग से लैस दिखाया गया है, जबकि रूही शो में मीरा का किरदार निभा रही हैं, जो स्वैग से भरपूर एक खूबसूरत लड़की है। ट्रेलर से यह साफ है कि शो काफी रोमांचक होने वाला है।

निर्माताओं ने 5 जनवरी को शो के पावर-पैक्ड टीजर को भी लॉन्च किया था। इसमें मुख्य किरदारों को निभाए जाने को लेकर देशभर में 1500 से अधिक वर्चुअल ऑडिशन आयोजित किए गए थे, जिसके बाद निर्माताओं ने फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू (सोशल मीडिया स्टार) और रूही सिंह (टिकटॉक फेम व अभिनेत्री) को कास्ट किया।

अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित 'बैंग बैंग' को अब निर्धारित तारीख पर ऑल्ट बालाजी और जी5 पर देखने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें-

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की मौत पर क्रिएटिव हेड गरिमा और राजन शाही का बयान पहली बार आया सामने 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फना हो गई नायरा, क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जन्नत जुबैर से दिगांगना सूर्यवंशी तक, इन एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था नायरा का रोल

औरत बनने के बाद ऐसे दिखने लगे हैं डिजाइनर स्वप्निल शिंदे, सनी, दीपिका के कपड़े कर चुके हैं डिजाइन 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement