Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स मूवी 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट, लोगों ने कहा 'कबीर सिंह की आत्मा घुस गई'

कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स मूवी 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट, लोगों ने कहा 'कबीर सिंह की आत्मा घुस गई'

कियारा आडवाणी की फिल्म 'गिल्टी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कियारा का एक्सप्रेशन और एक्टिंग देखकर लोगों को आ गई कबीर सिंह की याद।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : February 19, 2020 9:57 IST
कियारा आडवाणी...
कियारा आडवाणी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'गिल्टी' में अलग अंदाज में आ रही हैं नजर

मुंबई: नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर कियारा आडवाणी और करण जौहर मिलकर एक फिल्म बना रहे हैं। 'लस्ट स्टोरीज' की सक्सेस के बाद अब करण जौहर, कियारा आडवाणी के साथ नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'गिल्टी' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कियारा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। यह एक मिस्ट्री फिल्म होगी। ट्रेलर में कियारा ने नाक में नोजरिंग पहनी है, बाल ग्रे कलर में रखे हैं, टोपी लगाई और जिस तरह डायलॉग बोल रही हैं लोगों को कबीर सिंह की याद आ गई। 

कुछ लोग लिख रहे हैं कि प्रीति में कबीर सिंह की आत्मा घुस गई है। कोई उन्हें फीमेल कबीर सिंह कह रहा है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि कबीर सिंह ने प्रीति को बिगाड़ दिया। कुछ तो कह रहे हैं कि कबीर सिंह करने के बाद कियारा ने थप्पड़ का ट्रेलर देखा और अब गिल्टी हैं। देखिए ऐसे ही मजेदार कमेंट्स-

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

डब्बू रत्नानी कैलेंडर में कियारा का लुक देखकर ट्विटर यूजर्स इमैजिन कर रहे कबीर सिंह का रिएक्शन

कुछ और मजेदार ट्वीट्स पर नजर डालिए​

वहीं बहुत सारे दर्शकों को लग रहा है कि ये सीरीज '13 रीज़न व्हाई' की कॉपी है।

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

 'गिल्टी' का ट्रेलर आउट

कियारा की बात करें, तो उन्होंने फिल्म 'अगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'लस्ट स्टोरीज़' से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद कियारा, शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आईं। कबीर सिंह में कियारा ने प्रीति का रोल निभाया था जिसके बाद से वह काफी चर्चा में हैं। साल 2019 के आखिरी में उनकी फ़िल्म 'गुड न्यूज़' रिलीज़ हुई, जिसमें वो अक्षय  कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ संग नजर आई थीं। 'गिल्टी' के अलावा कियारा 'लक्ष्मी बम' 'इंदू की जवानी', 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

83 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, दीप-वीर लग रहे हैं रियल रोमी देव-कपिल देव

वहीं बात करें 'गिल्टी' की तो इस फ़िल्म का निर्देशन रुचि नरैना ने किया है। रुचि इससे पहले 'हनुमान दा' दमदार' और 'कल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने बतौर लेखक भी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है। रुचि ने साल 2003 में फ़िल्म 'हजारों ख़्वाहिशें ऐसी' के लिए बेस्ट स्टोरी का फ़िल्मफेयर भी जीता है।

आपको बता दें, साल 2019 में करण जौहर ने डिजिटल वर्ल्ड के लिए अपना एक नया प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम रखा धर्मेटिक। इसके बाद जून 2019 में ही 'गिल्टी' फ़िल्म की घोषणा की गई। इससे पहले ही करण जौहर ने 'घोस्ट स्टोरीज़' भीबनाई थी। उसके बाद उन्होंने एक नई एंथोलॉजी फ़िल्म की घोषणा की, जिसे अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और विक्रमादित्य मोटवाने मिलकर बना रहे हैं। अब गिल्टी भी इसी कड़ी में रिलीज होगी।

देखिए ट्रेलर-

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail