Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'द कसीनो' की टैग लाइन से रियल लाइफ में सहमत नहीं हैं एक्टर सुधांशु पांडे

'द कसीनो' की टैग लाइन से रियल लाइफ में सहमत नहीं हैं एक्टर सुधांशु पांडे

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो में सुधांशु को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2020 23:36 IST
The casion, actor, web series
Image Source : INSTAGRAM ZEE5 सुधांशु पांडे

मुंबई: एक्टर सुधांशु पांडे अपनी वेब-सीरीज 'द कसीनो' की लाइन 'लाइफ इज अ कसीनो' से सहमत नहीं हैं, क्योंकि वह खुद को बहुत ही साधारण व्यक्ति मानते हैं।

सुधांशु ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "ट्रेलर की शुरुआत 'लाइफ इज अ कसीनो' से होती है और यह सीरीज़ के लिए शानदार लगता है, लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं, क्योंकि मैं बहुत ही साधारण व्यक्ति हूं और मुझे लगता है कि जीवन बहुत सरल है और केवल हम ही हैं जो इसे जटिल बनाते हैं।"

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो में सुधांशु को एक अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं।

'द कसीनो' आज से जी 5 पर स्ट्रीम हो गयी है, जिसमें मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा भी हैं। 10-एपिसोड की यह सीरीज़ एक अमीर और विनम्र लड़के विक्की की कहानी बताती है, जो अपने पिता के महंगे कसीनो का उत्तराधिकारी है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement