Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. तनुजा चंद्रा की फिल्म A Monsoon Date डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़, LGBT कम्यूनिटी पर है आधारित

तनुजा चंद्रा की फिल्म A Monsoon Date डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़, LGBT कम्यूनिटी पर है आधारित

डायरेक्टर तनुजा चंद्रा की अगली फिल्म A Monsoon Date एक शॉर्ट स्टोरी है, जिसकी कहानी LGBT कम्यूनिटी पर आधारित है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 01, 2019 18:45 IST
A Monsoon Date
Image Source : INSTAGRAM A Monsoon Date

डायरेक्टर तनुजा चंद्रा की अगली फिल्म A Monsoon Date एक शॉर्ट स्टोरी है, जिसकी कहानी LGBT कम्यूनिटी पर आधारित है। फिल्म 5 जून को Eros Now पर रिलीज़ होगी। इसमें कोंकणा सेनशर्मा लीड रोल में हैं।

तनुजा ने एक बयान में कहा- ''शॉर्ट फिल्मों में समानता और स्वतंत्रता के मुद्दों को अच्छे से दिखाया जा सकता है। मेनस्ट्रीम सिनेमा में ऐसे मुद्दे अच्छे से समेटे नहीं जा सकते। दुनिया में शॉर्ट फिल्मों को बहुत अहमियत दी जाती है और इसके जरिए फिल्ममेकर समाज और उसके मुद्दों को अच्छे से दिखा पाता है।''

फिल्म को गज़ल धालीवाल ने लिखा है। गज़ल ने सोनम कपूर- अनिल कपूर स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। ये फिल्म भी एक ही सेक्स पर आधारित लव स्टोरी थी।

A Monsoon Date की कहानी एक महिला की है, जो अपने प्रेमी को अपना पर्सनल सीक्रेट बताने वाली है।

इस शॉर्ट फिल्म को हाल ही में DFW South Asian Film Festival में दिखाया गया था। 

Also Read:

जो जोनस के पेरेंट्स को सोफी टर्नर संग उनकी शादी के बारे में सोशल मीडिया से चला पता 

शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर फिर से शादी करने को हैं तैयार

टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत जल्द म्यूजिक वीडियो में आएंगे नज़र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail