Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. Tandav Teaser: राजनीति पर बनी 'तांडव' में दमदार चेहरों की भरमार, सैफ को मिलेगी बड़ी चुनौती !

Tandav Teaser: राजनीति पर बनी 'तांडव' में दमदार चेहरों की भरमार, सैफ को मिलेगी बड़ी चुनौती !

अमेजन प्राइम वीडियो पर ये शो नए साल पर 15 जनवरी को स्ट्रीम होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 17, 2020 16:17 IST
Tandav Official Teaser out
Image Source : AMAZON PRIME VIDEO INDIA YOUTUBE सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर हुआ आउट

'सेक्रेड गेम्स' के जरिए डिजिटल डेब्यू कर चुके सैफ अली खान अब निर्देशक अली अब्बास जफर के शो 'तांडव' के साथ वापसी कर रहे हैं। इसका शानदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवल, गौहर खान, अनूप सोनी सहित कई दमदार कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी। इन स्टार्स के बीच सैफ को बड़ी चुनौती मिल सकती है। यह भारतीय राजनीति के अंधेरे पक्ष पर आधारित है। 

इस शो में मोहम्मद जीशान अयूब, डिनो मोरिया, तिग्मांशु धूलिया, कुमुद मिश्रा, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस और परेश पाहुजा जैसे स्टार्स भी हैं। एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ये शो नए साल पर 15 जनवरी को स्ट्रीम होगा। 

सैफ अली खान के वेब शो 'तांडव' का फर्स्ट लुक रिलीज, कल आएगा टीज़र

हाल ही में 'तांडव' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ। अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने मोस्ट अवेटेड शो 'तांडव' की पहली झलक का खुलासा किया और बताया कि यह शो एक अमेज़न ओरिजिनल सीरीज है जो 2021 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तांडव वेब सीरीज अली अब्बास ज़फर द्वारा रचित और निर्देशित एवं हिमांशु किशन मेहरा औरअली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित है। अली अब्बास जफर ने अपने सोशल हैंडल पर पहला पोस्टर साझा किया। पोस्टर के फर्स्ट लुक में सैफ अली खान अत्याधिक राजनीतिक माहौल में एक शक्तिशाली चरित्र की तरह लग रहे हैं। यह सीरीज विभिन्न राजनीतिक स्थितियों और संघर्षों को संबोधित करेगी जहां ‘तांडव’ नाम, हमारी प्रत्याशा को बढ़ाता है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement