Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. तांडव विवाद: अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से रहात

तांडव विवाद: अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से रहात

वेब सीरीज 'तांडव' विवाद के मद्देनजर अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित ने लखनऊ में दर्ज हुई उनके खिलाफ एफआईआर में इलाहाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत की मांग की थी, मगर उनकी यह याचिका हाई कोर्ट की तरफ से ठुकरा दी गई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 05, 2021 16:24 IST
तांडव विवाद: अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत  Tandav contr
Image Source : TWITTER/HATHYOGI31 तांडव विवाद: अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत  Tandav controversy Amazon Prime Video content head Aparna Purohit stays with Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को राहत दे दी है। कोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अपर्णा पुरोहित के खिलाफ यूपी में याचिका दायर हुई थी। अपर्णा ने लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर में इलाहाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत की मांग की थी, मगर उनकी यह याचिका हाई कोर्ट की तरफ से ठुकरा दी गई थी। इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'तांडव' को लेकर चारों तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। वीरोध को देखते हुए प्राइम वीडियो की तरफ सीरीज को लेकर बिना शर्त माफी मांगी गई है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘तांडव’ सीरीज को लेकर बिना शर्त माफी मांगी 

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी सीरीज के लिए मंगलवार को बिना शर्त माफी मांग ली थी और कहा कि दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए दृश्यों को उसने पहले ही हटा दिया है। सैफ अली खान और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत इस सीरीज के विभिन्न दृश्यों को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था और यह आरोप लगा कि इस शो से धार्मिक भावनाएं आहत हुयीं। इस संबंध में कई प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी हैं। 

अमेजन प्राइम वीडियो ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेजन प्राइम वीडियो को अत्यंत खेद है कि हाल ही में शुरू की गयी काल्पनिक सीरीज तांडव के कुछ दृश्य दर्शकों को आपत्तिजनक लगे। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा ध्येय नहीं था, और इस बात से अवगत कराये जाने पर, उन आपत्तिजनक दृश्यों को या तो हटा दिया गया या फिर संपादित किया गया। हम अपने दर्शकों की विविध आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से बिना शर्त क्षमा याचना करते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची है।’’ 

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारी टीमें कंपनी की विषय मूल्यांकन विधियों का अनुकरण करती हैं, और हम मानते हैं कि दर्शकों की बेहतर सेवा के लिए, समय-समय पर इन विधियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है। हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए, और हमारे दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हए, अपने सहयोगियों के साथ आगे भी मनोरंजक विषय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ 

यहां पढ़ें

'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख की नई फिल्म की घोषणा, इस हिट तमिल मूवी के हिंदी रीमेक में आएंगी नज़र

तारा सुतारिया ने शेयर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें, दिखाई 90's की झलक

Haathi Mere Saathi Trailer: हाथियों के लिए लड़ाई में कैसे जीतेंगे राणा दग्गुबाती? देखिए दमदार ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement