Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' सहित ये फिल्में इस सप्ताह ओटीटी पर होगी रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' सहित ये फिल्में इस सप्ताह ओटीटी पर होगी रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के अलावा इस सप्ताह कई बड़ी फिल्में ओटीटी रिलीज होने जा रही हैं। देखें पूरी लिस्ट।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 22, 2020 18:34 IST
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' सहित ये फिल्में इस सप्ताह ओटीटी पर होगी रिलीज
Image Source : TWITTER/THEHIMANSHUSETH/BONGOCINEASTE सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' सहित ये फिल्में इस सप्ताह ओटीटी पर होगी रिलीज

कोरोना वायरस के कारण देशभर के सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इसी में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी इसी सप्ताह 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं। सुशांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर ने सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इसके साथ ही ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भारतीय फिल्म का ट्रेलर बन गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर ने एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के ट्रेलर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के अलावा इस सप्ताह कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें जोए किंग्स  की रोमांटिक कमेडी 'द किसिंग बूथ' का सीक्वल  और  फ्रेंच बिरयानी भी शामिल है। देखें  इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट।

दिल बेचारा

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल बेचारा इसी सप्ताह 24 जुलाई, शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आएंगे। यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7 बजकर 30 मिनट में रिलीज होगी। इस फिल्म को आप भी बिना सब्सक्राइब के फ्री में देख सकते हैं। 

दिल बेचारा: कब और कहां पर रिलीज हो रही है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, जानें इससे जुड़ी सारी डीटेल 

द किसिंग बूथ 2

जोए किंग और जैकब एलोर्डी की फिल्म द किसिंग बूथ साल 2018 में आई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल द किसिंग बूथ 2 नेटफिलिक्स में 24 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं। 

फ्रेंच बिरयानी

दानिश सैत की कन्नड़ फिल्म फ्रेंच बिरयानी का भी इसी सप्ताह अमेजॉन प्राइम में 24 जुलाई को प्रीमियर होगा। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म बेंगलुरु के शिवाजीनगर से एक फ्रांसीसी नागरिक की यात्रा के ऊपर बनी हुई है।  इस फिल्म में रंगायन रघु, दिशा मदन, महंत हिरमथ, पितोबश, संपत कुमार, नागभूषण और सिंधु मूर्ति जैसे स्टार्स शामिल है। 

ए कन्फेशन

पॉल एंड्रयू विलियम्स द्वारा निर्देशित और जेफ पोप  द्वारा लिखी ये ब्रिटिश क्राइम सीरिज सोनीलीव में 24 जुलाई को रिलीज होगी। इस सीरिज में मार्टिन फ्रीमैन ने मिनी-सीरीज़ ए कन्फेशन में डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट स्टीव फुलचर की भूमिका निभाई। 

शेखर कपूर 'पानी' को दिवंगत सुशांत सिंह को करना चाहते हैं समर्पित, ट्वीट करके कही ये बात

ब्रेकअप स्टोरी

मैनक भौमिक की पहली वेब सीरीज़ ब्रेकअप स्टोरी होइचोई (Hoichoi) पर 24 जुलाई को स्ट्रीम होगी। यह बंगाली सीरिज कई तरह से हुई ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे कपल्स  के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरिज में अनिन्दिता बोस, सौरव दास, रानोजॉय बिष्णु, सोहिनी सरकार, तुहिना दास, सौरासेनी मैत्रा, आर्यन भौमिक, चंद्रेई घोष और अलीविया सरकार जैसे स्टार्स शामिल हैं।

ए कन्फेशन

पॉल एंड्रयू विलियम्स द्वारा निर्देशित और जेफ पोप  द्वारा लिखी ये ब्रिटिश क्राइम सीरिज सोनीलीव में 24 जुलाई को रिलीज होगी। इस सीरिज में मार्टिन फ्रीमैन ने मिनी-सीरीज़ ए कन्फेशन में डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट स्टीव फुलचर की भूमिका निभाई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement