Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. श्वेता त्रिपाठी ने बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बनारस में की वेब सीरीज की शूटिंग

श्वेता त्रिपाठी ने बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बनारस में की वेब सीरीज की शूटिंग

'एस्केप लाइव' एक टेक थ्रिलर है। ये वेब सीरीज पांच रेगुलर इंडियन्स की लाइफ को फोलो करती है। जो अपनी लाइफ में कुछ करने का प्रयास करते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 19, 2021 17:29 IST
shweta tripathi
Image Source : INSTAGRAM- SHWETA TRIPATHI श्वेता त्रिपाठी

वाराणसी: देश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में अपनी आने वाली वेब-सीरीज 'एस्केप लाइव' की शूटिंग शुरू कर दी है। श्वेता ने कहा कि वह और टीम अपनी मुस्कुराहट बरकरार रखेंगी और हर स्थिति को साथ मिलकर बेहतर बनाएगी । 'एस्केप लाइव' एक टेक थ्रिलर है। ये वेब सीरीज पांच रेगुलर इंडियन्स की लाइफ को फोलो करती है। जो अपनी लाइफ में कुछ करने का प्रयास करते हैं।

अरशद वारसी ने लगवाई कोविड वैक्सीन, कहा- वैक्सीन लगवाओ, इम्युनिटी बढ़ाओ

श्वेता ने कहा, "मेरी टीम और एस्केप लाइव की पूरी क्रू बेहद सपोर्टिव और सुपर केयरफुल है, कोविड -19 की सभी गाइडलाइन का पालन पूरा किया जा रहा है। महामारी के अलावा, हम कड़कती गर्मी में भी शूटिंग कर रहे हैं। यहां टेम्परेचर 40 डिग्री तक है।"

श्वेता ने आगे कहा, "हम सभी ने तय किया है कि जब हम बहुत गर्म महसूस करेंगे तो हम इसके बारे में नहीं सोचेंगे। हम अपनी मुस्कुराहट को बरकरार रखेंगे और बस हर स्थिति को बेहतरीन बनाएंगे।"

देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को श्वेता की शूटिंग शुरू हुई। एक सप्ताह के भीतर, टीम पहले भोपाल, पटियाला और अब बनारस जैसे कई शहरों की यात्रा कर चुकी है।

'एस्केप लाइव' के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में पहले ही हो चुकी है।

इनपुट- आईएएनएस

यहां पढ़ें

'दोस्ताना 2': कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में फैंस, नेपोटिज्म की वजह से किया गया फिल्म से बाहर?

जान्हवी कपूर ने दोस्तों संग पूल पर बनाया मजेदार रील वीडियो, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

कार्तिक आर्यन के 'दोस्ताना 2' से अलग होने पर धर्मा प्रोडक्शन ने साधी चुप्पी, बताया- फिर से होगी कास्टिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement