Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. श्वेता त्रिपाठी को खाना बनाना और अभिनय करना लगता है एक जैसा

श्वेता त्रिपाठी को खाना बनाना और अभिनय करना लगता है एक जैसा

 शेफ रणवीर बरार की वेब सीरीज 'यू गोट शेफ'डी!' के फाइनल सीजन में 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को एक डिश बनाने के लिए बुलाया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 02, 2019 16:27 IST
श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी

मुंबई: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छा खाना बनाना नहीं आता है। हालांकि वह खाना बनाने की प्रक्रिया और अभिनय को एक समान मानती हैं। शेफ रणवीर बरार की वेब सीरीज 'यू गोट शेफ'डी!' के फाइनल सीजन में 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी को एक डिश बनाने के लिए बुलाया गया था।

खाना बनाने के अनुभव को लेकर अभिनेत्री ने कहा, "मैं बहुत अच्छी शेफ नहीं हूं, लेकिन मुझे खाना काफी पसंद है, और मैं खाना जानती हूं। मैं उसकी विधि में फंस जाती हूं।"

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी पर न्यूबॉर्न बेबी संग वायरल हो रही है फोटो

उन्होंने आगे कहा, "शेफ बरार ने मुझे सिखाया कि किस तरह किसी व्यंजन में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इन सब से परे मुझे एक ही बात समझ आई कि खाना बनाने की तरह ही अभिनय करना भी है। जैसे खाना बनाने के लिए आपको तेल का सही तापमान, साम्रगियों की मात्रा के बारे में ध्यान रखना होता है, उसी तरह अभिनय में भी इसका ध्यान रखना होता है, क्योंकि इसमें भी आपके कौशल के साथ-साथ निर्देशकों और सह कलाकारों के साथ तालमेल बिठा कर चलना होता है।"

बेटी इनाया के साथ पिता मंसूर अली खान की कब्र पर पहुंचीं सोहा अली खान, लिखा- 'काश आप यहां होते...'

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement