Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. सिद्धार्थ शुक्‍ला के नए शो के रिलीज से पहले ऑल्‍ट बालाजी पर फूटा शहनाज के फैंस गुस्सा, माफी की मांग की

सिद्धार्थ शुक्‍ला के नए शो के रिलीज से पहले ऑल्‍ट बालाजी पर फूटा शहनाज के फैंस गुस्सा, माफी की मांग की

ऑल्ट बालाजी के टि्वटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट लाइक हो गया था जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त शहनाज गिल को कुछ तस्वीरों के जरिए ट्रोल किया गया था। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला अपनी अपकमिंग सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में सोनिया राठी संग रोमांस करते नजर आएंगे उसी को लेकर शहनाज को ट्रोल किया गया था

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 22, 2021 16:40 IST
siddharth shukla, sonia rathee
Image Source : INSTAGRAM- SIDDHARTH SHUKLA, SHEHNAAZ सिद्धार्थ शुक्‍ला के नए शो के रिलीज से पहले ऑल्‍ट बालाजी पर फूटा शहनाज के फैंस गुस्सा

बिग बॉस में साथ नजर आने वाले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो में तो चर्चा में थे ही बाहर निकलने के बाद भी अपनी दोस्ती और रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों साथ में तेरी म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन में नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ऑल्ट बालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में नजर आने वाले हैं, मगर अल्ट बालाजी के टि्वटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट लाइक हो गया जिसमें एक्ट्रेस से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट था बस फिर क्या था शहनाज गिल के फैंस भड़क गए और ऑल्ट बालाजी से माफी की मांग की है।

ऑल्ट बालाजी के टि्वटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट लाइक हो गया जिसमें शहनाज गिल को ट्रोल किया गया था और वजह थी कि वो ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 में एक्ट्रेस सोनिया राठी संग रोमांस करते दिख रहे हैं और काफी हॉट सीक्वेंस बाहर आ रहे हैं और इस वजह से शहनाज को ट्रोल किया जा रहा था। बता दें, ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 ऑल्ट बालाजी पर ही स्ट्रीम हो रही है। यही वजह है कि फैंस भड़क गए और ऑल्ट बालाजी से माफी की मांग करने लगे। ट्विटर पर भी ये ट्रेंड करने लगा।

रुबीना दिलैक ने बताए कोरोना से ठीक होने के 5 तरीके

शहनाज के फैंस स्क्रीनशॉट शेयर करके ऑल्ट बालाजी को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया है यहां तक कि उनके एप को भी अनइंस्टॉल करके रेटिंग कम कर दी है और निगेटिव रिव्यूज भी दे रहे हैं। देखिए फैंस के ट्वीट-

#BrokenButBeautiful3: 'मेरे लिए' गाना रिलीज, सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी के प्यार और दिल टूटने की कहानी

ऑटम वर्ल्ड वाइड ने मांगी माफी

मामला जब बढ़ गया तो ऑल्ट बालाजी की तरफ से ऑटम वर्ल्ड वाइड ने फैंस से माफी मांग ली है। ऑटम वर्ल्ड वाइड, ऑल्‍ट बालाजी के सोशल मीडिया रिस्‍पॉन्‍स को हैंडल करते हैं। उन्होंने बताया कि ये ह्यूमन एरर है और किसी एम्प्लॉई से गलती से लाइक बटन दब गया था।

29 मई को रिलीज होगी ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3

सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी का वेब शो ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 29 मई को रिलीज होगा। इससे पहले इसके दो पार्ट में हरलीन सेठी और विक्रांत मेसी लीड रोल में थे।

सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया टेलीविजन और ओटीटी में कौन सा प्लेटफॉर्म उन्हें लगता है बेहतर

यहां देखिए 'मेरे लिए' गाना: 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement