Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'दिल्ली क्राइम' के एमी अवार्डस 2020 में नॉमिनेट होने पर शेफाली शाह ने जाहिर की खुशी

'दिल्ली क्राइम' के एमी अवार्डस 2020 में नॉमिनेट होने पर शेफाली शाह ने जाहिर की खुशी

2012 में नई दिल्ली में हाई-प्रोफाइल निर्भया बलात्कार मामले की जांच के प्रति क्रोध से ले कर, शस्त्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रोष तक, बहुमुखी अभिनेत्री ने एक दृढ़ पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए सभी का दिल जीत लिया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 28, 2020 16:19 IST
 शेफाली शाह - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- SHEFALI SHAH  शेफाली शाह 

मुंबई: नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो 'दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में शेफाली शाह ने अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया। यही वजह है कि मशहूर अभिनेत्री को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले साल फिल्म फेस्टिवल 'आईरिल' अवार्डस और एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्डस (सिंगापुर), इन समारोह में तीन 'बेस्ट एक्टर' अवार्डस से सम्मानित किया गया था। इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए, इसे अब इस साल के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में नॉमिनेशन मिला है। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में विभिन्न श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्डस के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की है।

 एक्ट्रेस शेफाली शाह ने रखा डायरेक्शन में कदम, डायरेक्ट कर रही हैं शॉर्ट फिल्म

2012 में नई दिल्ली में हाई-प्रोफाइल निर्भया बलात्कार मामले की जांच के प्रति क्रोध से ले कर, शस्त्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रोष तक, बहुमुखी अभिनेत्री ने एक दृढ़ पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए सभी का दिल जीत लिया है।

खुशी व्यक्त करते हुए शेफाली शाह ने कहा, "मेरे बहुत ही ज्यादा खुश हूं। दिल्ली क्राइम और वर्तिका मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीजों में से एक है। नामांकन या पुरस्कार के अलावा, मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है। बेशक, मान्यता इस बात को दर्शाती है कि मैं क्या महसूस कर रही हूं।"

अपने बारे में एक स्वाभाविक करिश्मा दिखाते हुए, शेफाली सबसे बेहतरीन और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी सबसे प्रभावशाली हालिया परियोजनाओं में 'जूस', 'वन्स अगेन' और 'द लास्ट लियर' शामिल हैं जिसने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलाया है।

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement