Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर के पति का किरदार निभाएंगे संजय सूरी

'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर के पति का किरदार निभाएंगे संजय सूरी

अभिनेता संजय सूरी जल्द ही मातृत्व पर आधारित वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर के पति के किरदार में दिखेंगे। करिश्मा इसमें मीरा शर्मा की भूमिका निभाएंगी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 10, 2019 17:15 IST
मेंटलहुड
मेंटलहुड

मुंबई: अभिनेता संजय सूरी जल्द ही मातृत्व पर आधारित वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर के पति के किरदार में दिखेंगे। करिश्मा इसमें मीरा शर्मा की भूमिका निभाएंगी।

आगामी शो में अनमोल कपूर के किरदार के बारे में संजय ने बताया, "अनमोल एक वैज्ञानिक है, जो कानपुर से है। इकलौती संतान होने की वजह से उसके अभिभावकों ने उसे बड़े लाड-प्यार से पाला है। उसकी शादी मिस कानपुर से होती है।"

उन्होंने कहा, "वह संतुलित स्वभाव के साथ ही एक सुलझा हुआ व्यक्ति है। उसकी पत्नी का स्वभाव भी ऐसा ही है। मीरा उसके हर फैसले में उसके साथ रहती है। इस वेब सीरीज को लेकर मुझे काफी आशा है।"

'मेंटलहुड' का निर्देशन करिश्मा कोहली कर रही हैं। यह सीरीज साल के अंत तक आएगी। इसका प्रीमियर एएलटी बालाजी पर होगा।

तापसी पन्नू ने खोला चोटिल हाथ पैर का राज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement