Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. Exclusive: Illegal Season 2 में नजर आईं पारुल गुलाटी, बोलीं- 'एंटरटेनमेंट का पूरा मजा थियेटर में जाकर है'

Exclusive: Illegal Season 2 में नजर आईं पारुल गुलाटी, बोलीं- 'एंटरटेनमेंट का पूरा मजा थियेटर में जाकर है'

पारुल गुलाटी वेब सीरीज Illegal Season 2 में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को लेकर पारुल गुलाटी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2021 22:44 IST
Parul Gulati
Image Source : INDIA TV Parul Gulati

Highlights

  • पारुल गुलाटी वेब सीरीज Illegal Season 2 में नजर आएंगी
  • पारुल गुलाटी ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की

'Illegal Season 2 वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में पारुल गुलाटी अक्षय की पत्नी का रोल निभा रही हैं। सीजन 2 में पारुल बतौर बिजनेस वूमेन भी नजर आएंगी। ऐसे में कितना दिलचस्प होगा उनका इस बार का किरदार इस बारे में पारुल ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

Exclusive: इनसाइड एज 3 के एक्टर तनुज विरवानी ने कहा- आने वाले समय में जरूर करूंगा पर्दे के पीछे काम

क्या आपको लगता है कि लोग ओटीटी आने के बाद थियेटर कम जाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए पारुल गुलाटी ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा। जो भी एक्टर्स हैं उन सबका बचपन से सपना था कि वो फिल्में करें। लोगों को पता है कि एंटरटेनमेंट का पूरा मजा थियेटर में जाकर है। तो लोग वहां जाना कभी नहीं छोड़ेंगे। लोग थियेटर में फिल्में भी देखेंगे और वेब पर भी देखेंगे। बस ये है कि वेब पर आप कभी भी देख सकते हैं लेकिन थियेटर का जो एक्सपीरियंस है वो कभी कम नहीं होगा।'

अपने निभाए गए किरदारों के बारे में बात करते हुए पारुल गुलाटी ने कहा- 'मैं किसी भी रोल को रिपीट नहीं करना चाहती। इसलिए किसी भी सीजन में जब तक आपके किरदार में नया ना हो तब तक मुझे उसे करना अच्छा नहीं लगता। छोटी सी लाइफ है जिसमें बहुत कुछ करना चाहती हूं। लेकिन हां 'हक से' वेब सीरीज में निभाया गया मेरा पत्रकार का रोल मुझे बहुत अच्छा लगा है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement