Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. Netflix जल्द ही इन कॉमेडियंस के साथ शुरू करने जा रहा है नया शो

Netflix जल्द ही इन कॉमेडियंस के साथ शुरू करने जा रहा है नया शो

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आठ भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियंस के साथ साझेदारी की है जिनमें वीर दास, केनी सेबेस्टियन और अमित टंडन शामिल हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 22, 2019 17:05 IST
Netflix to Launch Romantic Comedy
Image Source : Netflix to Launch Romantic Comedy

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आठ भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियंस के साथ साझेदारी की है जिनमें वीर दास, केनी सेबेस्टियन और अमित टंडन शामिल हैं। नेटफ्लिक्स का ऐसा करने का मकसद विभिन्न प्रारूपों और विविध भाषाओं में तरह-तरह के हास्य कार्यक्रमों को निर्मित करना है।

नेटफ्लिक्स भारत सहित दुनियाभर में अपने बढ़ते सदस्यों को ध्यान में रखते हुए कई विषयों और स्थिति के अनुरूप अपने कॉमिक क्षेत्र के विस्तार के मद्देनजर आठ भारतीय कॉमेडियंस के साथ काम करेगा। अगले कुछ महीनों में नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कॉमेडियंस वीर, केनी, अमित, कनन गिल, कनीज सुरका, प्रशस्ति सिंह, निवेदिता प्रकाशम और सुप्रिया जोशी की कहानियों को लाने जा रहा है।

नेटफ्लिक्स में ऑरिजिनल स्टैंड-अप कॉमेडी प्रोग्रैमिंग के निदेशक रॉबी प्रा ने कहा, "कॉमेडी भारत में कहानियों का एक अभिन्न अंग रहा है जिसमें फिल्में, टीवी शोज और लाइव थिएटर भी शामिल हैं। चूंकि हम भारतीय कहानियों और कहानीकारों में निवेश करते आ रहे हैं, तो ऐसे में हम कॉमिक्स के एक बेहद प्रतिभाशाली समूह के साथ काम करने और मनोरंजक विषयसामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला को तैयार करने के लिए रोमांचित हैं, जो दोनों ही स्थितियों की परार्वतक है एक जो हमें और देश में रोमांचक कॉमेडी परिदृश्य को घेरे हुए हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement