लस्ट स्टोरीज' स्टार नील भूपलम का ऐसा मानना है कि डिजिटल स्पेस ने शो बिजनेस के सुनहरे युग में हर किसी को लेकर गया है। 'किसका होगा थिंकिस्तान' में पहली बार किसी नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए उत्साहित इस अभिनेता ने कहा कि वह मीडियम के आधार पर किसी प्रोजेक्ट को नहीं चुनते हैं।
नील ने कहा, "फॉर्मेट का मुझे फर्क नहीं पड़ता, चाहें वह फिल्म, थिएटर, टीवी या ओटीटी हो। डिजिटल स्पेस हमें शो बिजनेस के स्वर्ण युग में लेकर आया है और जहां तक नेगेटिव किरदार को निभाने की बात है तो इस पर मैं क्या कह सकता हूं..बुरा होना अच्छी बात है।"
'किसका होगा थिंकिस्तान' में एमटीएमसी एडवरटाइजिंग एजेंसी के बॉस के रूप में नजर आएंगे। एन.पद्मकुमार द्वारा निर्देशित इस शो में ऑफिस में प्यार, दोस्ती, पारस्परिक प्रतिस्पर्धा, धोखा और विवाहोत्तर संबंध जैसे विभिन्न भावनाओं को दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत 6 सितंबर से होगी।
Also Read:
वेब सीरीज 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में कबीर बेदी आएंगे नजर
फिर साथ आएंगे रघु और राजीव, अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘स्कल्स एंड रोज़ेस’ का ट्रेलर लॉन्च किया