Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में 'लस्ट स्टोरीज' फेम स्टार नील भूपलम निभाएंगे नेगेटिव किरदार

'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में 'लस्ट स्टोरीज' फेम स्टार नील भूपलम निभाएंगे नेगेटिव किरदार

'लस्ट स्टोरीज' स्टार नील भूपलम जल्द ही वेब सीरीज 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे।

Written by: IANS
Published : August 30, 2019 16:14 IST
Neil bhoopalam
Image Source : INSTAGRAM Neil bhoopalam

लस्ट स्टोरीज' स्टार नील भूपलम का ऐसा मानना है कि डिजिटल स्पेस ने शो बिजनेस के सुनहरे युग में हर किसी को लेकर गया है। 'किसका होगा थिंकिस्तान' में पहली बार किसी नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए उत्साहित इस अभिनेता ने कहा कि वह मीडियम के आधार पर किसी प्रोजेक्ट को नहीं चुनते हैं।

नील ने कहा, "फॉर्मेट का मुझे फर्क नहीं पड़ता, चाहें वह फिल्म, थिएटर, टीवी या ओटीटी हो। डिजिटल स्पेस हमें शो बिजनेस के स्वर्ण युग में लेकर आया है और जहां तक नेगेटिव किरदार को निभाने की बात है तो इस पर मैं क्या कह सकता हूं..बुरा होना अच्छी बात है।"

'किसका होगा थिंकिस्तान' में एमटीएमसी एडवरटाइजिंग एजेंसी के बॉस के रूप में नजर आएंगे। एन.पद्मकुमार द्वारा निर्देशित इस शो में ऑफिस में प्यार, दोस्ती, पारस्परिक प्रतिस्पर्धा, धोखा और विवाहोत्तर संबंध जैसे विभिन्न भावनाओं को दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत 6 सितंबर से होगी।

Also Read:

वेब सीरीज 'किसका होगा थिंकिस्तान सीजन 2' में कबीर बेदी आएंगे नजर

फिर साथ आएंगे रघु और राजीव, अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘स्‍कल्‍स एंड रोज़ेस’ का ट्रेलर लॉन्‍च किया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement