Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. नमित दास नजर आएंगे वेब शो 'माफिया' में, 10 जून को होगा रिलीज

नमित दास नजर आएंगे वेब शो 'माफिया' में, 10 जून को होगा रिलीज

जी5 ने नया वेब शो लॉन्च किया है। थ्रिलर से भरपूर माफिया में नमित दास अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 17, 2020 21:41 IST
namit das
Image Source : INSTAGRAM/NAMITDAS नमित दास

अभिनेता नमित दास को जल्द ही आगामी शो 'माफिया' में देखा जाएगा, जो लोकप्रिय घरेलू गेम माफिया पर केंद्रित है। दास ने वेब शो के बारे में खुलासा किया। नितिन, जो इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "माफिया का गेम सहस्राब्दियों के बीच एक घरेलू नाम बन गया है और शो 'माफिया' में इस गेम को अपने नरेटिव के साथ 6 दोस्तों की असल जिंदगी में उतारा जाएगा।"

नितिन ने कहा, "दर्शकों को रहस्य और ड्रामा की एक रोलर-कोस्टर सवारी के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। शो और इसके किरदारों में बहुत सारी परतें हैं और हर एपिसोड के साथ, कहानी उन्हें एक नए सुराग से परिचित कराएगी जो उन्हें अपनी सीट से बांधे रखेगी। मैं सुपर रोमांचित हूं। दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगा।"

बिरसा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, इस शो में तन्मय धननिया, ईशा एम साहा, अनिंदिता बोस और मधुरिमा रॉय भी नजर आएंगी।

शो 10 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगा।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement