Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का नया प्रोमो रिलीज, अलग अंंदाज में नजर आए अभिनेता

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का नया प्रोमो रिलीज, अलग अंंदाज में नजर आए अभिनेता

मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का एक नया प्रोमो जारी कर दिया है। वीडियो में मनोज बाजपेयी उर्फ ​​श्रीकांत तिवारी डेस्क जॉब पर 'मिनिमम मैन' के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 24, 2021 21:19 IST
The Family Man 2
Image Source : TWITTER/STREAMING UPDATES The Family Man 2

मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का एक नया प्रोमो जारी कर दिया है। वीडियो में मनोज बाजपेयी उर्फ ​​श्रीकांत तिवारी डेस्क जॉब पर 'मिनिमम मैन' के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो पहले सीजन में उनके लुक से अलग है। 

'द फैमिली मैन 2' से पहले हम कभी सीक्वल किस्म के लोग नहीं थे: राज और डीके

सीक्वल की घोषणा के बाद से, दर्शक सीजन 2 में दिखाए गए कार्यक्रमों के बाद क्या हुआ, इस पर अपनी कहानियां बुन रहे हैं और अब, द फैमिली मैन 2 के ट्रेलर के रिलीज़ के साथ, प्रचार अपने चरम पर है। 

राज और डीके द्वारा रचित पुरस्कार विजेता अमेजन ओरिजिनल सीरीज के साथ दक्षिण सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है, पद्म श्री प्राप्तकर्ता मनोज बाजपेयी, प्रियामणि सहित तारकीय कलाकारों की टुकड़ी में शामिल हो गयी है। साथ ही शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर सहित जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की टोली भी नजर आएगी। 

जून में रिलीज हो सकती है मनोज वाजपेयी की 'द फैमिली मैन 2', सामंथा अक्किनेनी भी शेयर करेंगी स्क्रीन

शो में तमिल सिनेमा के अविश्वसनीय कलाकार जैसे कि माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल शामिल हैं। डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित शो 4 जून 2021 में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा।

   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement