Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' तमिलरॉकर्स पर हुई लीक

वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' तमिलरॉकर्स पर हुई लीक

वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रहा है। हालांकि पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉ़कर्स ने शुक्रवार की सुबह इसे लीक कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 08, 2019 10:29 IST
Made in Heaven web series leaked by Tamilrockers - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Made in Heaven web series leaked by Tamilrockers

वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रहा है। हालांकि पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉ़कर्स ने शुक्रवार की सुबह इसे लीक कर दिया। यह सीरीज़ ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के प्रोडक्शन हाउस की है। इसमें शोबिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंश हैं।

सीरीज़ को नित्या मेहरा, ज़ोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है।

तमिलरॉकर्स सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, अंग्रेजी, तेलुगू फिल्मों को भी लीक करता है। वो हाल में रिलीज़ हुई फिल्मों को टारगेट कर उन्हें लीक करते हैं। मद्रास हाई कोर्ट से चेतावनी मिलने के बावजूद यह साइट पाइरेसी से नहीं चूकता।

पहले ये सिर्फ फिल्मों को लीक करता था, लेकिन अब ये वेब सीरीज़ को भी लीक करने लगा है, जिससे मेकर्स का सिरदर्द बढ़ गया है।

Also Read:

Badla Early Reviews: लोगों को पसंद आ रही है अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की थ्रिलर फिल्म

Friday Releases: अमिताभ बच्चन की 'बदला' और हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' आज सिनेमाघरों में

सलमान खान संग संजय लीला भंसाली की फिल्म में नज़र आएंगी प्रियंका चोपड़ा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement