Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. कुब्रा सैट और सुमित व्यास म्यूजिकल वेब सीरीज Rejctx में आएंगे नज़र

कुब्रा सैट और सुमित व्यास म्यूजिकल वेब सीरीज Rejctx में आएंगे नज़र

कुब्रा सैट और सुमित व्यास म्यूजिकल वेब सीरीज़ Rejctx में नज़र आएंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 22, 2019 21:03 IST
Kubbra Sait, Sumeet Vyas
Image Source : INSTAGRAM Kubbra Sait, Sumeet Vyas

कुब्रा सैट और सुमित व्यास म्यूजिकल वेब सीरीज़ Rejctx में नज़र आएंगे। दोनों इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं। ZEE5 के इस शो को गोल्डी बहल प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये सीरीज़ 10 एपिसोड की है। कुब्रा ने एक बयान में कहा- ''इस वेब सीरीज़ का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। बहुत से लोग इस शो से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। इसमें इमोशंस, ड्रामा, ह्यूमर है।''

सुमित ने कहा- ''इसका कटेंट बहुत अच्छा है। मैं चाहता हूं कि लोग इसे देखें और मुझे विश्वास है कि उन्हें शो का ट्विस्ट और टर्न अच्छा लगेगा।''

शो में मसी वाली, अनीशा विक्टर, आयुष खुराना, प्रभनीत सिंह, रिद्धी खाखर, साधिका सयाल और पूजा शेट्टी भी हैं।

इसमें आज के टीनएजर्स की समस्याओं को सात दोस्तों के ज़रिए दिखाया गया है। शो को प्रोड्यूस करने के सवाल पर गोल्डी ने कहा- ''ZEE5 अच्छा कटेंट बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। मैं ये शो प्रोड्यूस कर के बहुत खुश हूं।''

Rejctx जुलाई से स्ट्रीम होगा। इसके गाने स्नेहा खानवलकर ने कंपोज किए हैं।

Also Read:

साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा के कोच के रोल में ये एक्टर आएगा नज़र

दिशा पाटनी को मलंग के सेट पर लगी चोट, वीडियो में देखें कैसे हुआ इलाज

तीन पसलियां टूटने के बाद भी 83 का ये एक्टर लगातार कर रहा शूटिंग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement