Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. #KotaFactory के दूसरे सीजन का इंतज़ार खत्म, वापस आ रहे हैं 'जीतू भैया', देखिए शो का टीजर

#KotaFactory के दूसरे सीजन का इंतज़ार खत्म, वापस आ रहे हैं 'जीतू भैया', देखिए शो का टीजर

'कोटा फैक्ट्री' का पहला सीजन साल 2019 में आया था, जिसके बाद से फैंस दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 30, 2021 15:04 IST
kota factory 2  teaser out arrives on 24th September latest news in hindi - India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE #KotaFactory के दूसरे सीजन का इंतज़ार खत्म, वापस आ रहे हैं 'जीतू भैया' देखिए शो का टीजर

भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज 'कोटा फैक्टरी' का दूसरा सीजन 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। 'कोटा फैक्टरी' कोटा शहर के चारों ओर घूमती है। इसके छात्र, इसके लोग और इसका कोचिंग उद्योग आदि। शो इस कहानी को एक कमजोर किशोर 'वैभव' और 'जीतू भैया' की नजर से बताता है। यह उन भारतीय छात्रों के जीवन को प्रदर्शित करता है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

दूसरा सीजन कोटा के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक माहेश्वरी की यात्रा पर वैभव के जीवन का अनुसरण करेगा, और बताएगा कि कैसे वह अपनी दोस्ती, अपने गुरु के साथ अपने रिश्ते और आईआईटी में आने के बढ़ते दबाव को संतुलित करने की कोशिश करता है। नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री 2 का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'अब मिलेंगे लाइफ के सारे सवालों के जवाब। कोटा फैक्ट्री सीजन 24 सितंबर को आ रहा है।' 

'पंचायत' की सफलता के बाद जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज के सीजन 2 पर काम शुरू

शो के निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा, "एक निर्देशक के रूप में, मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें। 'कोटा फैक्टरी' का सीजन 2 कोटा में छात्रों की यात्रा और उनके द्वारा दैनिक आधार पर सामना किए जाने वाले संघर्षों का वर्णन करेगा।"

टीजर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्विटर पर #KotaFactory2 ट्रेंड हो रहा है और फैंस इस शो को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। जीतेंद्र कुमार का डायलॉग भी हिट हो गया है, जहां वो एक सीन में कह रहे हैं- 'सपना मत बोले, लक्ष्य बोलो, सपना देखा जाता है और लक्ष्य को पूरा किया जाता है।'

सुब्बू ने कहा कि सम्मोहक कहानी और शानदार प्रदर्शन दर्शकों को आकर्षित करेगा। शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंग हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया के इंटरनेशनल ओरिजिनल्स की निदेशक तान्या बामी ने कहा कि हम नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन में पसंदीदा पात्रों, वैभव, उदय, शिवांगी, मीना और जीतू भैया को वापस लाने के लिए उत्साहित हैं।

"पिछले सीजन की तरह, यह सीजन भी कॉलेज जीवन की प्रामाणिकता और सापेक्षता से समृद्ध है।"

इस शो में जितेंद्र कुमार ने फिजिक्स के टीचर की भूमिका निभाई है, जो 'जीतू भैया' के नाम से पॉपुलर हैं। वो बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ सही राय भी देते हैं। उनके अलावा इस शो की कहानी अहसास चन्ना, मयूर मोर, आलम खान, रंजन राज (जिन्होंने बालमुकुंद का रोल निभाया है) रेवती पिल्लई सहित कई कलाकारों के इर्द-गिर्द घूमती है। 

इस शो की दिलचस्प बात ये भी है कि इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया है। 

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement