Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. इमरान हाशमी के साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड' वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं कीर्ति कुल्हारी

इमरान हाशमी के साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड' वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं कीर्ति कुल्हारी

'बार्ड ऑफ ब्लड'  का निर्देशन रिभु दासगुप्ता और निर्माण रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 15, 2019 18:16 IST
कीर्ति कुल्हारी
कीर्ति कुल्हारी

मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने नेटफ्लिक्स के शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की शूटिंग खत्म कर ली है और वह इस श्रृंखला के प्रसारित होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'बार्ड ऑफ ब्लड' लेखक बिलाल सिद्दीकी के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है। एक सूत्र के अनुसार, श्रृंखला की शूटिंग कुछ दिन पहले राजस्थान के मंडावा में खत्म हुई है। 

कीर्ति ने एक बयान में कहा, "राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां मैं बहुत बार जाती हूं। मेरे दादा-दादी कुलहरियों का बास नामक गांव में रहते हैं और मैं मूल रूप से राजस्थान की ही रहने वाली हूं। वहां शूटिंग करना हमेशा एक खास अनुभव होता है। हम मंडावा नामक एक खूबसूरत जगह में शूटिंग कर रहे थे। इस जगह की सुंदरता और सादगी बेजोड़ है।" 

कीर्ति ने बताया कि वह इस शो में एक बलूची लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका लुक उनके द्वारा निभाई गई अन्य भूमिकाओं से काफी अलग है। शो का निर्देशन रिभु दासगुप्ता और निर्माण रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने किया है।

ये भी पढ़ें:

Photograph Movie Review: आपके धैर्य की परीक्षा लेती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फ़िल्म 'फ़ोटोग्राफ़'

लंदन के मैडम तुसाद में लगा दीपिका पादुकोण का मोम का पुतला, देखें Photos

आयुष्मान खुराना फिल्म 'बाला' के कारण फंसे कानूनी पचड़े में, कहानी चुराने का लगा आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement