Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. विकास गुप्ता की वेब सीरीज में रोमांस करेंगे पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस!

विकास गुप्ता की वेब सीरीज में रोमांस करेंगे पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस!

पार्थ, एरिका और विकास इन दिनों रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 17, 2019 20:13 IST
Parth Samthaan, Erica Fernandes and Vikas Gupta
Parth Samthaan, Erica Fernandes and Vikas Gupta

मुंबई: 'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल के पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) के साथ-साथ प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) इन दिनों सुर्खियों में हैं। पहले पार्थ और एरिका की ब्रेकअप की खबर.. फिर एरिका और विकास के अफेयर की खबर.. इसके बाद विकास का जवाब.. पिछले कई दिनों से तीनों हस्तियां लाइमलाइट में हैं। अब खबर आ रही है कि एरिका और पार्थ जल्द ही एक वेब सीरीज में नज़र आने वाले हैं और इस सीरीज को विकास डायरेक्ट करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस वेब सीरीज में पार्थ और एरिका एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। कहानी की बात करें तो पार्थ एक गैंगस्टर के रूप में दिखाई देंगे, जिससे एरिका को प्यार हो जाएगा। इस लव स्टोरी में कई ट्विस्ट भी होंगे।

हाल ही में एकता कपूर ने भी खुलासा किया था कि विकास गुप्ता की वेब सीरीज से एरिका डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। 

फिलहाल, एरिका इन दिनों जिम में जमकर वर्कआउट कर रही हैं और पार्थ भी दोस्तों के साथ पब में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

Also Read:

जय भानुशाली ने 20 हजार नामों में से चुना बेटी का नाम, शेयर किया बेटी का प्यारा सा नाम

क्या Bigg Boss 13 में इन 7 कंटेस्टेंट्स की एंट्री है पक्की? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement