Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. करणवीर बोहरा, सुधांधु पांडे की वेब सीरीज 'द कसीनो' हुई रिलीज, बॉलीवुड-टीवी सितारों ने की तारीफ

करणवीर बोहरा, सुधांधु पांडे की वेब सीरीज 'द कसीनो' हुई रिलीज, बॉलीवुड-टीवी सितारों ने की तारीफ

टेलीविज़न और बॉलीवुड के सितारों ने की करणवीर बोहरा की वेब सीरीज़ 'द कसीनो' की तारीफ

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 12, 2020 20:00 IST
the casino
Image Source : INSTAGRAM ZEE5 करणवीर बोहरा, सुधांधु पांडे की वेब सीरीज 'द कसीनो' हुई रिलीज

ज़ी5 की थ्रिलर सीरीज 'द कसीनो' आज रिलीज़ हो गयी है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। दर्शकों को तो ये सीरीज पसंद ही आई है बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी इस सीरीज के लिए करणवीर बोहरा , मंदना करीमी और सीरीज के मेकर्स को को शुभकामनाएं दी हैं । बॉलीवुड एख्टर सुनील शेट्टी ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।

नील नितिन मुकेश ने भी सीरीज के लिए सुधांशु पांडे को शुभकामनाएं दी हैं।

करणवीर बोहरा ने अपनी सीरीज 'द कसीनो' का इस अंदाज में किया प्रमोशन

हितेन तेजवानी ने सितारों को ऑल दे बेस्ट कहा-

भारती सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी हैं-

राज कुंद्रा ने करणवीर को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है-

विकास गुप्ता ने भी ट्विटर पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है-

मनीष पॉल ने दर्शकों से शो देखने की अपील की है-

शरारात की सह-कलाकार सिंपल कौल ने लोगों से सीरीज देखने को कहा-

कीकू शारदा ने लिखा-

गीता कपूर का पोस्ट-

दस एपिसोड की यह सीरीज़ बेहद रोमांचक है बताई जा रही है। यह कहानी एक अमीर लेकिन विनम्र लड़के विक्की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के अरबों डॉलर के कसीनो का उत्तराधिकारी है। इस सीरीज़ में एक हाई क्लास समाज के रहस्य और साजिश को सामने पेश किया गया है।

इस शो में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे और मंदना करीमी मुख्य भूमिका में हैं। प्रत्येक अभिनेता ने अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। सीरीज हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित है, .यह सीरीज आप जी5 पर देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement