Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर में किन हीरोइनों को पहचान पाए आप ?

काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर में किन हीरोइनों को पहचान पाए आप ?

काजोल के अलावा श्रुति हसन भी 'देवी' फिल्म से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 16, 2020 18:58 IST
 kajol devi first look poster
काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर

हाल ही में पति अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नज़र आई एक्ट्रेस काजोल जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई देंगी। उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करते हुए अपकमिंग शॉर्ट मूवी 'देवी' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसमें काजोल के साथ नेहा धूपिया, श्रुति हासन, मुक्ता बावरे, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, शिवानी रघुवंशी और यश्विनी दयामा भी नज़र आएंगी।

खबरों की मानें तो 'देवी' में नौ महिलाओं की कहानी है, जो अपनी-अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रही हैं। उन्हें छोटे-से कमरे में रहने के साथ-साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

Bigg Boss 13: एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने असीम रियाज के लिए तोड़ा मंगेतर संग रिश्ता !

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'देवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सभी नौ एक्ट्रेसेस नज़र आ रही हैं। किसी के चेहरे पर गुस्सा है तो कोई दर्द में भी मुस्कुरा रहा है। इसे प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट किया है, जबकि इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट फॉर लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है। 

काजोल के अलावा श्रुति हसन भी 'देवी' फिल्म से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement