Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. #ArmyDay पर जेनिफर विंगेट ने वेब सीरीज 'Code M' के दूसरे सीजन का किया ऐलान, देखें टीजर

#ArmyDay पर जेनिफर विंगेट ने वेब सीरीज 'Code M' के दूसरे सीजन का किया ऐलान, देखें टीजर

जेनिफर विंगेट ने सेना दिवस पर 'कोड एम' के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने वेब शो का टीजर भी शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 15, 2021 14:12 IST
Jennifer Winget announces Code M season 2
Image Source : INSTA: JENNIFERWINGET1 जेनिफर विंगेट ने वेब सीरीज 'Code M' के दूसरे सीजन का किया ऐलान

आज 73वां सेना दिवस है। इस खास मौके पर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपने वेब शो 'कोड एम' के दूसरे सीजन की घोषणा की है। वो इस शो में मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। जेनिफर जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।

जेनिफर विंगेट ने कोड एम का टीजर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- कोड एम सीजन 2। मेजर मोनिका मेहरा वापस आ गई है और उसकी प्राथमिकताएं अभी भी नहीं बदली हैं। उसके लिए परिवार से भी पहले देश है। क्योंकि एक सोल्जर के लिए देश ही सब कुछ होता है और वो किसी के लिए नहीं झुकता है।'

महज 12 साल की उम्र में फिल्म में किया काम, फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का ऐसा रहा सफर

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'कोड एम सीजन 2 में मोनिका मेहरा से मिलने के लिए तैयार हो जाएं। इस आर्मी डे पर हम उन बहादुरों को नमन करते हैं, जो देश के लिए लड़ते हैं। #CodeM Season 2 शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।'

कोड एम पहला सीजन पिछले साल जनवरी में प्रीमियर हुआ था, जिसमें रजत कपूर और तनुजा विरवानी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। सीमा बिस्वास ने कैमियो किया था। इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया, जबकि अक्षय चौबे ने डायरेक्ट किया था। 

जेनिफर कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। उन्हें शो 'बेहद' में माया के उनके किरदार के लिए खूब सराहा गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement