Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. मैं हमेशा से प्रियदर्शन के साथ काम करना चाहता था: आदित्य सील

मैं हमेशा से प्रियदर्शन के साथ काम करना चाहता था: आदित्य सील

आदित्य 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'तुम बिन 2' में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि 'फॉरबिडन लव' में 4 स्टोरीज- 'डायग्नोसिस ऑफ लव', 'रूल्स ऑफ द गेम', 'अनामिका' और 'अरेंज्ड मैरिज' हैं।

Reported by: IANS
Published : September 17, 2020 12:35 IST
 आदित्य सील, Aditya Seal
Image Source : ADITYA SEAL INSTAGRAM  आदित्य सील

मुंबई: अभिनेता आदित्य सील ने हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम किया है। वो कहते हैं कि इस दिग्गज फिल्म निर्माता के साथ काम करना उनकी इच्छा बहुत पुरानी थी। आदित्य ने प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'फॉरबिडन लव' की कहानी 'अनामिका' में अभिनय किया है।

आदित्य ने बताया, "वह एक ऐसे निर्देशक हैं जो हमेशा मेरी लिस्ट में शामिल रहे हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल गया। उनके साथ काम करना वाकई मेरे अनुभवों से परे था।"

आदित्य 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'तुम बिन 2' में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि 'फॉरबिडन लव' में 4 स्टोरीज- 'डायग्नोसिस ऑफ लव', 'रूल्स ऑफ द गेम', 'अनामिका' और 'अरेंज्ड मैरिज' हैं।

इनमें अली फजल, अहाना कुमरा, पत्रलेखा, ओमकार कपूर, अनिंदिता बोस, पूजा कुमार, हर्ष छाया, राइमा सेन, महेश मांजरेकर, रणविजय सिंह और वैभव ततवाड़ी ने भी भूमिकाएं निभाईं हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail