Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'मिर्जापुर' में 'गोलू गुप्ता' का रोल निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी का बयान, बोलीं- 'सीजन 2 दिल के ज्यादा करीब'

'मिर्जापुर' में 'गोलू गुप्ता' का रोल निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी का बयान, बोलीं- 'सीजन 2 दिल के ज्यादा करीब'

'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने कहा 'मिर्जापुर 2' उनके दिल के ज्यादा करीब है।

Written by: IANS
Updated : October 28, 2020 21:59 IST
Shweta Tripathi
Image Source : INSTAGARAM/SHWETA TRIPATHI Shweta Tripathi

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि वह वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में काम करने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन दूसरा सीजन उनके दिल के ज्यादा करीब है। मिर्जापुर के पहले भाग में श्वेता ने गोलू गुप्ता का किरदार निभाया था, जहां वह काफी सीधी लड़की की भूमिका में थीं, वहीं दूसरे सीजन में गोलू गुप्ता ने एक गैंगस्टर का रुप ले लिया है।

दिल्ली की रहने वाली हैं 'मिर्जापुर' की 'गोलू गुप्ता', असल जिंदगी में हैं बड़े अधिकारी की बेटी

श्वेता ने कहा, "जब मैंने मिर्जापुर के पहले एपिसोड को पढ़ा, तो मुझे किरदारों से रूबरू होना पड़ा। मैं जानना चाहती थी कि उनकी दुनिया में क्या हो रहा है, वे क्यों कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं और मैं सिर्फ उस पहले एपिसोड को पढ़ने के बाद ही इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी।"

उन्होंने आगे कहा, "वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में काम करने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन दूसरा सीजन मेरे दिल के ज्यादा करीब है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement