नई दिल्ली: अभिनेता गौतम गुलाटी ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' (2014) से मजबूत प्रशंसक वर्ग तैयार कर लिया था। लेकिन इसके बाद 'अजहर' और 'बहन होगी तेरी' जैसी फिल्मों में नजर आने के अलावा वह पर्दे पर ज्यादा नजर नहीं आए।
गौतम हाल ही में नई वेब सीरीज 'ऑपरेशन कोबरा' लेकर आए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि शोबिज से दूर रहने और कैसे पर्दे पर कम नजर आने से उनके प्रशंसकों की संख्या में कमी आई। गौतम ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि जब आप शोबिज से दूर होते हैं तो यह आपके प्रशंसक आधार को प्रभावित करता है। यही चीज मेरे साथ हुई। कम नजर आने से प्रशंसकों के बीच आपका क्रेज और हाइप कम हो जाता है। लेकिन, इसका एक कलाकार के दिमाग से कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने कहा, "अच्छा प्रोजेक्ट मिलने में समय लगता है। 'बिग बॉस ' के बाद ऐसा नहीं था कि अवसरों की कमी थी। मुझे कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैंने यह फैसला करने में समय लिया कि मेरे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है।" 'ऑपरेशन कोबरा' स्ट्रीमिंग एप इरोस नाउ पर प्रसारित होता है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें-
बेटी नीसा के बार-बार ट्रोल होने पर बोले अजय देवगन
सोनू निगम की व्हीलचेयर पर बैठे तस्वीर हुई वायरल
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' का पहला गाना रिलीज