Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. Binge Watch: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

Binge Watch: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। जानिए इनके बारे में।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 19, 2021 22:54 IST
kota factory and midnight mass - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/#MIDNIGHTMASS कोटा फैक्ट्री और मिडनाइट मास का पोस्टर

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि अब ज्यादा से ज्यादा वेब सीरीज बनाए जा रहे हैं। साथ ही कई बड़ी फिल्मों को भी यहां दिखाया जा रहा है। इसे पूरे हफ्ते में कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फिल्में और शो रिलीज हो रहे हैं। फिल्मों से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक और शो के कई नए सीजन तक, इस सप्ताह ओटीटी पर क्या क्या कंटेंट आने वाला है, एक नजर डालते हैं लिस्ट पर।  

मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर का छलका दर्द, पहली बार शेयर किए जिंदगी के कड़वे अनुभव

कोटा फैक्ट्री 2 (नेटफ्लिक्स पर सीरीज, 24 सितंबर)

कलाकार: जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, मयूर मोरे
डायरेक्शन: राघव सुब्बू

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है 'कोटा फैक्ट्री सीजन 2'। यह शो 16 वर्षीय युवा वैभव के जीवन का अनुसरण करता है, जो इटारसी से कोटा आता है। सीरीज में छात्रों के जीवन के संघर्ष और मशहूर कोचिंग संस्थानों में प्रवेश पाने के उनके प्रयासों को खूबसूरती से दर्शाता है। दूसरे सीजन में, वैभव की कहानी जारी रहेगी क्योंकि वह अपने दोस्तों और प्रेमिका को पीछे छोड़कर माहेश्वरी क्लासेस में जाने का फैसला करता है।

मिडनाइट मास (नेटफ्लिक्स पर श्रृंखला, 24 सितंबर)
कास्ट: केट सीगल, जैच गिलफोर्ड, हामिश लिंकलेटर
डायरेक्शन: माइक फ्लैनगन

ये कहानी एक छोटे से आइसोलेटेड आइसलैंड कम्यूनिटी पर आधारित है। मिडनाइट मास तब शुरू होता है जब रिले नाम का एक बदनाम युवक एक करिश्माई पुजारी के रूप में उसी समय शहर लौटता है। जल्द ही, दिखाई देने लगता है कि कुछ चमत्कारी घटनाएं होने लगती हैं। बता दें ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 सितंबर को रिलीज हो जाएगी। 

बर्ड्स ऑफ पैराडाइज (अमेजन प्राइम पर फिल्म, 24 सितंबर)
कास्ट: क्रिस्टीन फ्रोसेथ, डायना सिल्वर, जैकलीन बिसेट
डायरेक्शन: सारा अदीना स्मिथ

यह एक अमेरिकी फिल्म है जो 2019 के उपन्यास 'ब्राइट बर्निंग स्टार्स' पर आधारित है।

प्रॉमिसिंग यंग वुमन (एचबीओ मैक्स पर फिल्म, 24 सितंबर)
कास्ट: कैरी मुलिगन, बो बर्नहैम, एलिसन ब्री, क्लैंसी ब्राउन
डायरेक्शन: एमराल्ड फेनेल

कहानी कैरी मुलिगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दर्दनाक अतीत से प्रेतवाधित एक युवा महिला है। क्योंकि वह क्षमा और प्रतिशोध को संतुलित करती है।

(इनपुट-आईएएनएस) 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

अनुपम खेर को अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, एक्टर ने जताया आभार

'बिग बॉस ओटीटी' जीतने की खुशी में दिव्या अग्रवाल ने मनाया जश्न, साथ नजर आए बॉयफ्रेंड वरुण सूद और रणविजय सिंह

Video: गंदे तरीके से टोस्ट बनाए जाने वाला वीडियो देख भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं- 'हमेशा के लिए जाएंगें सलाखों के पीछे'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement