बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल लंबे समय बाद स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं। वो जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी। वो अजय देवगन के अपकमिंग वेब शो 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में दिखाई देंगी।
ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर खुद इस खबर की अनाउंसमेंट की। उन्होंने लिखा- 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' मेरा वेब सीरीज डेब्यू, अजय देवगन के साथ, जो मेरी कई फिल्मों में मेरे शानदार को-स्टार रह चुके हैं।
ईशा देओल का हैक अकाउंट हुआ चालू, एक्ट्रेस ने पोस्ट करके दी जानकारी
बता दें कि अजय देवगन क्राइम-ड्रामा सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में नज़र आएंगे। उनके इस नए शो से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे।
अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रुद्र सीरीज का पोस्टर जारी किया। इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल इसकी शूटिंग जल्द ही मुंबई में ही शुरू होगी। इस शो का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। ये ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम-ड्रामा सीरीज 'लूथर' का रीमेक है।
बता दें कि इससे पहले अजय बतौर प्रोड्यूसर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म 'त्रिभंग' और 'द बिग बुल' रिलीज हो चुकी है।
ईशा ने साल 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'चुरा लिया है तुमने', 'धूम', 'युवा', 'काल', 'मैं ऐसा ही हूं', 'नो एंट्री', 'कैश' और 'आंखें' जैसी फिल्मों में नज़र आईं।