Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. एरिका फर्नांडिस विकास गुप्ता के साथ वेब सीरीज में आने वाली हैं नजर, एकता कपूर ने किया ऐलान

एरिका फर्नांडिस विकास गुप्ता के साथ वेब सीरीज में आने वाली हैं नजर, एकता कपूर ने किया ऐलान

'कसौटी जिंदगी के 2' में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 11, 2019 14:01 IST
Erica  Fernandes digital debut
Image Source : INSTAGRAM Erica  Fernandes digital debut

'कसौटी जिंदगी के' में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वह विकास गुप्ता के साथ वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। एकता कपूर ने एरिका के डिजिटल डेब्यू का ऐलान किया है।

एकता कपूर ने विकास गुप्ता और एरिका के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- वह पागल है और क्रिएटिव है साथ ही यंग जनरेशन को इतनी अच्छी तरह जानता है जितना कोई नहीं जानता है। बढ़िया स्क्रिप्ट बेस्ट किरदारों के साथ। बहुत जल्द। एरिका जल्द ही वेब पर नजर आएंगी।

एरिका फर्नांडिस ने सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से टीवी डेब्यू किया था। टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले एरिका तमिल, तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वहीं विकास गुप्ता की बात करें तो वह ALTBalaji का शो पंच बीट प्रोड्यसू कर चुके हैं। विकास गुप्ता 'पंच बीट' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे मदर 2019 में रोहन मेहरा और चेतना पांडे के साथ एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं।

Also Read:

मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का ट्रेलर हुआ रिलीज!

'द वर्डिक्ट - स्टेट वेर्सिस नानावती' 30 सितंबर को ALT Balaji पर होगी उपलब्ध

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail