Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'मिर्जापुर' के 'मुन्ना भैया' ने खुद को लेकर किया खुलासा, कहा- मैं बहुत ज्यादा...

'मिर्जापुर' के 'मुन्ना भैया' ने खुद को लेकर किया खुलासा, कहा- मैं बहुत ज्यादा...

9 साल के इस सफर में दिव्येंदु ने चश्मे बद्दूर, दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Written by: IANS
Published : November 18, 2020 14:35 IST
divyendu sharma
Image Source : INSTAGRAM 'मिर्जापुर' के 'मुन्ना भैया' ने खुद को लेकर किया खुलासा

दिव्येंदु शर्मा 2011 में रिलीज हुई 'प्यार का पंचनामा' से मशहूर हुए लेकिन वेब-सीरीज 'मिजार्पुर' के मुन्ना भैया के रूप में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। अभिनेता का कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि उन्हें ऐसे किरदार मिले, जिन पर उन्हें गर्व है।

9 साल के इस सफर में दिव्येंदु ने चश्मे बद्दूर, दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड, टॉयलेट: एक प्रेम कथा और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। मिजार्पुर के अलावा वह वेब स्पेस में परमानेंट रूममेट में भी दिखाई दिए हैं।

वाराणसी की गंगा आरती में शरीक हुए 'मुन्ना', अब इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में आएंगे नज़र

दिव्येंदु ने आईएएनएस से कहा, "यदि 9 साल में आपके पास ऐसी 4 से 5 फिल्में और 2 किरदार हैं जिन पर आप गर्व कर सकें, तो मुझे लगता है कि मुझे खुद को बहुत भाग्यशाली समझना चाहिए। मैं बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं हूं। एक कलाकार के तौर पर मैं बहुत संतुष्ट हूं। निश्चित रूप से मैं अधिक चाहता हूं लेकिन मैं अलग-अलग किरदार और कहानियां रखना चाहता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे खुश होने का कारण यह है कि अब लोग मुझे एक पूर्ण अभिनेता के रूप में देखते हैं। यदि मैं लिक्विड और मुन्ना का रोल निभा सकता हूं, तो आपके पास तुलना करने के लिए दो चीजें हैं क्योंकि वे पूरी तरह से उत्तरी ध्रुव से दक्षिण ध्रुव जैसे हैं। हर प्रोजेक्ट शानदार नहीं हो सकता है इसलिए आपको दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ना है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी शुरूआत है।"

अब दिव्येंदु की जी 5 पर एक वेब-सीरीज 'बिच्छू का खेल' रिलीज होने वाली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement