Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. डिनो मोरिया वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' के दूसरे सीजन में निभाएंगे विलेन की भूमिका

डिनो मोरिया वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' के दूसरे सीजन में निभाएंगे विलेन की भूमिका

वेब सीरीज 'हॉस्टेज' के पहले सीजन में रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा और मलहार राठौड़ अहम किरदारों में नजर आए थे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 03, 2020 12:17 IST
dino, hosteges
Image Source : TWITTER, HOTSTAR डिनो मोरिया वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' के दूसरे सीजन में निभाएंगे विलेन की भूमिका

मुंबई: अभिनेता डिनो मोरिया वेब सीरीज हॉस्टेजेस के दूसरे सीजन में निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे। अपने कैरेक्टर के बारे में डिनो ने कहा, "यह एक बहुत ही शक्तिशाली भूमिका है। इसमें निगेटिव, क्रेजी और हार्मफुल कैरेक्टर है, जो मैं इस स्वीट सी दिखने वाली फेस के नीचे महसूस करता हूं, जोकि मेरे पास होना चाहिए। वहां कुछ खतरा हो सकता है, वहां कुछ पागलपन भी हो सकता है। मुझे लगता है कि मैं इसे कर सकता हूं। चलो देखते हैं कि क्या मैं इसे बाहर निकाल सकता हूं।"

एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'बैंग बैंग- द साउंड ऑफ क्राइम्स' का टीजर रिलीज

शो में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं एक सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। पहला सीजन शानदार रहा है और अब सीजन 2 भी बेहतर होने वाला है।"

एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'बैंग बैंग' इन लोकेशन्स में की जाएगी शूट

वेब सीरीज 'हॉस्टेज' के पहले सीजन में रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा और मलहार राठौड़ अहम किरदारों में नजर आए थे। देखना होगा कि सीजन में डिनो के अलावा और कौन कौन से कलाकार नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail