आधुनिक भारत में, खतरा आपके विचार से अधिक निकट है और लोग इससे बेखबर रहते हैं। विनाश के अंधेरे छाया में रहते हुए, यह उन अव्यवस्थित नायकों को भी छिपाता है, जो अराजकता के इन एजेंटों को हराने के लिए अथक प्रयास करते हैं। कुछ इसी कहानी को बयां करता है वूट की एक जासूसी वेब सीरीज 'क्रैकडाउन', जो 23 सितंबर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी।
इस सीरीज से डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डेब्यू कर रहे हैं, जबकि स्टार्स में साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, इकबाल खान, वलूचा, राजेश तैलंग और अंकुर भाटिया है।
बता दें कि श्रिया पिलगांवकर इससे पहले 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में नज़र आ चुकी हैं। इस बार वो जासूसी करती दिखाई देंगी।
इस रोमांचकारी एक्शन-एडवेंचर क्रैकडाउन की पहली झलक देखें, जो 23 सितंबर, 2020 को वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।