Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. कैरी मिनाती ने 'मेयडे' की शूटिंग के दौरान लॉकडाउन की चिंता पर काबू पाया

कैरी मिनाती ने 'मेयडे' की शूटिंग के दौरान लॉकडाउन की चिंता पर काबू पाया

 22 वर्षीय अजय नागर, जो 'कैरी मिनाटी' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्हें महामारी के दौरान एक रचनात्मक बाधा का सामना करना पड़ा और वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए सबसे लंबे समय तक कंटेंट नहीं बना सके।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 02, 2021 23:04 IST
कैरी मिनाती
Image Source : TWITTER- @CARRYMINATI कैरी मिनाती

नई दिल्ली: यूट्यूबर कैरी मिनाती ने अमिताभ बच्चन और अजय देवगन अभिनीत अपनी पहली फिल्म 'मेयडे' की शूटिंग के दौरान लॉकडाउन की चिंता पर काबू पा लिया है। 22 वर्षीय अजय नागर, जो 'कैरी मिनाटी' के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्हें महामारी के दौरान एक रचनात्मक बाधा का सामना करना पड़ा और वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए सबसे लंबे समय तक कंटेंट नहीं बना सके।

बेल बॉटम: अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर फिल्म का ट्रेलर कल होगा रिलीज

उन्होंने कहा कि, "आइसोलेशन और महामारी ने मुझे कहीं बहुत अवचेतन स्तर पर प्रभावित किया और ऐसे दिन थे जब मुझे रचनात्मक रूप से चुनौती महसूस हुई। हालांकि, फिल्म की शूटिंग इस सब के बीच एक गेमचेंजर थी। यह बहुत ही चिकित्सीय था और मुझे परिप्रेक्ष्य देता था।"

डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर शूट के लिए शर्टलेस हुए शाहरुख खान, फैंस की प्रतिक्रिया

अजय ने अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'बिग बुल' के साथ बॉलीवुड फिल्म के संगीत स्कोर में अपनी शुरूआत की। उन्हें सलीम-सुलेमान के साउंडट्रैक 'डेट करले' में भी दिखाया गया था।

उनके नाम 'वर्दान', 'यलगार', 'जिंदगी', 'ट्रिगर', 'वॉरियर' और 'बाय प्यूडिपी' जैसे रैप सिंगल्स हैं।

'द एम्पायर' से डिनो मोरिया का फर्स्ट लुक रिलीज

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement