Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'बेकाबू 2' के निर्देशक ने कहा: प्रिया बनर्जी मेरे लिए भाग्यशाली

'बेकाबू 2' के निर्देशक ने कहा: प्रिया बनर्जी मेरे लिए भाग्यशाली

प्रिया बनर्जी ने वेब शो 'जमाई 2.0' और 'बेकाबू' सीजन दो में अपने निर्देशक आरंभ एम. सिंह को बेहद प्रभावित किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 16, 2021 22:28 IST
Bekaaboo 2
Image Source : @PRIYABANERJEE प्रिया बनर्जी

नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने वेब शो 'जमाई 2.0' और 'बेकाबू' सीजन दो में अपने निर्देशक आरंभ एम. सिंह को बेहद प्रभावित किया है। प्रिया के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में आरंभ कहते हैं, "जब मैं 'बेकाबू' सीजन दो का निर्देशन कर रहा था तो मुझे कहानी और किरदारों को समझने के लिए पहला सीजन देखना पड़ा, तभी मैंने प्रिया को कश्ती का किरदार निभाते हुए देखा। पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार काम किया है। साथ ही साथ मैं 'जमाई 2.0' के लिए भी तैयारी कर रहा था, इसलिए मैंने सुझाव दिया कि हमें शो में अहाना के किरदार के लिए उन्हें आजमाना चाहिए। उसने शानदार काम किया और हमने निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी के रूप में एक अच्छी समझ विकसित की।"

Ae Hawa Song: 'हाथी मेरे साथी' का दिल छू लेने वाला गाना 'ऐ हवा' हुआ रिलीज़

'बेकाबू' के नए सीजन के बारे में वह कहते हैं, "सीजन दो में हमने अधिकांश चेहरे बदल दिए थे, लेकिन प्रिया को बदलने का कोई सवाल ही नहीं था, क्योंकि हर कोई उन्हें प्यार करता था। पहले सीजन में वह शो की मुख्य किरदार थीं। दूसरे सीजन में भी उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेस किया।"

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' की रिलीज डेट का ऐलान

आरंभ कहते हैं, "उनके साथ लगातार काम करना एक खुशनुमा अनुभव रहा है। 'जमाई 2.0' सुपरहिट रही है। मुझे यकीन है कि 'बेकाबू' सीजन दो भी अच्छा रहेगा। वह मेरे लिए बहुत भाग्यशाली हैं।"

'बेकाबू' सीजन दो में प्रिया के साथ ताहिर शब्बीर, सुभा राजपूत, पोलोमी दास, ताहा शाह, स्मरण साहू और तुषार खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इनपुट-आईएएनएस

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement