Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. 'जीत की जिद' को मिले शानदार रिस्पॉन्स से खुश हैं अमित साध

'जीत की जिद' को मिले शानदार रिस्पॉन्स से खुश हैं अमित साध

अमित साध ने कहा कि वह अपनी नई वेब सीरीज 'जीत की जिद' में दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 28, 2021 22:40 IST
'जीत की जिद' को मिले शानदार रिस्पॉन्स से खुश हैं अमित साध
Image Source : AMIT SADH 'जीत की जिद' को मिले शानदार रिस्पॉन्स से खुश हैं अमित साध 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी नई वेब सीरीज 'जीत की जिद' में दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं। उन्होंने कहा, "जीत की जिद को मिली प्रतिक्रिया को देखकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है और मेरी आंख में आंसू हैं। टीम ने इस परियोजना को बनाने में बहुत मेहनत की है। लोग लगातार मुझे अपने विचार भेज रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।"

इससे पहले दिन में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक-यू नोट पोस्ट किया।

सीरीज विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित है, और इसमें अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी हैं।

 वेब सीरीज 'जीत की जिद' में अमृता पुरी के काम को भी खूब सराहा जा रहा है। अमृता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कुछ विचारों को साझा करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अच्छे काम के साथ ज्यादा से ज्यादा दिखना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर हम अच्छे के मुकाबले अधिक से अधिक काम करने को तवज्जो देते हैं, तो ऐसा मुमकिन है।"

वह आगे कहती हैं, "अगर हम ओटीटी सहित अन्य माध्यमों में परियोजनाओं की बात करें, तो अधिकतर कहानियां पुरूष-केंद्रित हैं, जिसमें महिलाओं के किरदारों को बखूबी लिखा या पेश नहीं किया जाता है। ऐसे में मेरे जैसे किसी कलाकार के लिए वह जगह काफी सीमित है, जहां काम कर आत्म-संतुष्टि मिले। मुझे लगता है कि इसमें विस्तार की आवश्यकता है ताकि क्वालिटी और क्वान्टिटी में बैलेंस ढूंढ़ने वाला मुझ जैसा कोई कलाकार पर्दे पर अधिक से अधिक दिख सके।"

वह आखिर में कहती हैं, "हालांकि मुझे बदलाव भी नजर आ रहा है और यही वजह है कि मुझे 'जीत की जिंद' में जया का किरदार मिला।"

जी5 के इस शो में सुशांत सिंह, अली गोनी, मृणाल कुलकर्णी और गगन रंधावा जैसे कलाकार भी हैं। यह विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित है।

इन्हें भी पढ़ें-

कपिल शर्मा दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, फैन ने पूछा बेटा चाहिए या बेटी? जवाब जीत लेगा दिल

कपिल शर्मा ने खोला राज़, आखिर क्यों छोड़कर भाग गए थे शादी का स्टेज

'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबर पर पहली बार कपिल ने दिया जवाब, वजह भी बताई 

सुनील ग्रोवर ने बताया वो कपिल शर्मा से क्यों नहीं हो सकते हैं गुस्सा

बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो'! जानिए क्या है वजह 

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail