Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. अजय देवगन लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज 'लालबाजार', जल्द ही टीज़र होगा रिलीज

अजय देवगन लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज 'लालबाजार', जल्द ही टीज़र होगा रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन वेब सीरीज लाल बाजार लेकर आ रहे हैं। सीरीज का टीज़र 13 जून को रिलीज होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 13, 2020 16:32 IST
ajay devgn digital debut
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन डिजिटल डेब्यू

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन आने वाले समय में बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज 'लालबाजार' को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। अजय ने कहा, "हालांकि यह वेब सीरीज अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय पहलुओं पर भी गौर फरमाया गया है। इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। 'लालबाजार' को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है।"

वह आगे कहते हैं, "मैंने हमेशा उन किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई ने बुराई पर जीत हासिल की है। हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी का अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे वर्दी में इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला। खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी मेहनत व दृढ़ता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है।"

जी5 का यह शो कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग लालबाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हर्षिता भट्ट, दिव्येंदु भट्टाचार्या और सुब्रत दत्ता सहित और भी कई कलाकार हैं। सायंतन घोषाल इसके निर्देशक हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement