Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. मिस्टर फैजू के बाद सोशल मीडिया स्टार शयन सिद्दीकी भी वेबसीरीज 'बैंग बैंग' का बनेंगे हिस्सा

मिस्टर फैजू के बाद सोशल मीडिया स्टार शयन सिद्दीकी भी वेबसीरीज 'बैंग बैंग' का बनेंगे हिस्सा

 शयन सिद्दीकी  ALTBalaji वेबसीरीज़ 'बैंग बैंग - साउंड ऑफ क्राइम' में एक भूमिका निभाने वाले हैं, जिसमें मिस्टर फैजू और रुही सिंह हैं। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 23, 2020 19:08 IST
'बैंग बैंग
Image Source : INSTAGRAM 'बैंग बैंग 

फिटनेस इन्फ्लुएंसर शयन सिद्दीकी, एक सोशल मीडिया स्टार हैं जिन्होंने अपने फैशन मॉडलिंग, फिटनेस फोटो, ब्लॉगिंग और लिप-सिंक के लिए बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की है। वह ALTBalaji वेबसीरीज़ 'बैंग बैंग - साउंड ऑफ क्राइम' में एक भूमिका निभाने वाले हैं, जिसमें मिस्टर फैजू और रुही सिंह हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्हें आगामी सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। वह जल्द ही स्क्रीन पर वेब डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।

वेबसीरीज़ का टीजर रिलीज हो गया है। यह एक अपराध और एक्शन आधारित थ्रिलर है जो पंच और पंचलाइन से भरपूर है। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, बैंग बैंग - द साउंड ऑफ क्राइम उदयपुर में सितंबर में शूटिंग शुरू होगी। 

इससे पहले, उन्हें डीजे ब्रावो द्वारा संगीत वीडियो 'द चमिया सॉन्ग' और बादशाह द्वारा 'लेट इट गो' में देखा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement