Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडोज' देखने के लिए हैं बेताब, जानिए कब और कहां देखें?

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडोज' देखने के लिए हैं बेताब, जानिए कब और कहां देखें?

'ब्रीद: इन टू द शैडोज' सीरीज में अभिषेक बच्चन एक हताश पिता की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jul 09, 2020 05:47 pm IST, Updated : Jul 09, 2020 11:49 pm IST
ब्रीद: इन द शैडोज, BREATHE INTO THE SHADOWS- India TV Hindi
Image Source : @ABHISHEKBACHCHAN ब्रीद: इन द शैडोज

अभिषेक बच्चन वेब सीरीज़ ब्रीद: इन द शैडोज के साथ डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं। सीरीज का 10 जुलाई को प्रीमियर हो गया है। नए सीजन में एक रहस्यमय नकाबपोश व्यक्ति द्वारा अगवा की गई 6 साल की लड़की सिया की कहानी है, जिसे बचाने के लिए डॉक्टर अविनाश सभरवाल यानी कि अभिषेक बच्चन को किसी को मारना है। अमित साध इस बार भी पहले सीजन की तरह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कबीर सावंत की भूमिका में नजर आए हैं। झूठ, कपट और दिमाग का खेल तब शुरू होता है जब कबीर को जांच की जिम्मेदारी दी जाती है, और वह अविनाश से मिलता है।

कहां देखें ब्रीद इन टू द शैडोज?

ब्रीद इन टू द शैडोज अमेजन ओरिजनल की सीरीज है, इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

आज रात 12 बजे रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की डिजिटल वेब सीरीज 'ब्रीद 2', एक्टर ने नहीं देखा पहला सीजन

कब देखें ब्रीद इन टू द शैडोज?

10 जुलाई को ब्रीद 2 रिलीज हो गई है। आज रात 12 बजे से ही सीरीज का अमेजन पर प्रीमियर हो गया।

कर लीजिए तैयारियां

अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू है और पहला सीजन सुपरहिट रहा था, ऐसे में दूसरे सीजन के लिए भी फैन्स बेताब हैं। जाहिर सी बात है आपने सीरीज देखनी शुरू की तो एकसाथ बिंज वॉच करते चले जाएंगे, बेहतर है कि अपना सारा काम (घर और ऑफिस का) निपटा लीजिएगा। इसके अलावा अपने साथ क्रिस्पी स्नैक्स जरूर रखिएगा। पॉपकॉर्न के साथ सीरीज देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। 

'ब्रीद 2' के साथ डिजिटल डेब्यू रहे अभिषेक ने कहा- ओटीटी में आपका ब्रैंड मायने नहीं रखता

ब्रीद इन टू द शैडोज का ट्रेलर और टीजर

अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद 2' में परेशान पिता के किरदार में आएंगे नजर

ब्रीद इन टू द शैडोज के पोस्टर्स

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement