Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. अभिषेक बच्चन की डेब्यू वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन द शैडोज़' इस दिन होगी रिलीज

अभिषेक बच्चन की डेब्यू वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन द शैडोज़' इस दिन होगी रिलीज

'ब्रीद: इन द शैडोज़' सीरीज़ के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। वही, अभिनेता अमित साध एक बार फिर अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत को दोहराते हुए नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 12, 2020 15:54 IST
abhishek bachchan
Image Source : INSTAGRAM/ABHISHEKBACHCHAN  'ब्रीद: इन द शैडोज़' 

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की ऑरिजिनल सीरीज 'ब्रीद' का नया सीज़न 10 जुलाई 2020 में रिलीज़ किया जाएगा। साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर 'ब्रीद: इन द शैडोज़' अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है और इस सीरीज़ के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। वही, अभिनेता अमित साध एक बार फिर अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत को दोहराते हुए नज़र आएंगे।

इस मूल सीरीज में दक्षिण भारत के प्रमुख कलाकारों में से एक, निथ्या मेनन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहीं है। सैयामी खेर भी एक प्रमुख किरदार के साथ कलाकारों की इस टोली में शामिल हो गईं हैं। यह बहुप्रतीक्षित अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी।

कुशाल टंडन की वेब सीरीज 'बेबाकी' जुलाई में होगी स्ट्रीम

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो से इंडिया ओरिज़नल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित कहती है “अभिषेक बच्चन, अमित साध, निथ्या मेनन और सैयामी खेर सहित अन्य कलाकारों के साथ हम नया शो ब्रीद: द शैडोज़ पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमें पूरा विश्वास है कि संपूर्ण भारत और दुनियाभर में हमारे ग्राहक जकड़ कर रखने वाली इस इमोशनल थ्रिलर को पसंद करेंगे। ”

अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम मल्होत्रा ने साझा किया,"अबुदंतिया एंटरटेनमेंट हमेशा विभिन्न शैली में आकर्षक और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में सबसे आगे रहा है। हम अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ एक बार फिर सफल अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ ब्रीद के नए सीज़न के लिए सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। मैं अमित, निथ्या और सैयामी के साथ अभिषेक के आ जाने से बेहद खुश हूं और मयंक द्वारा एक मनोरंजक कहानी, एक ताजा और उन्नत स्टोरी लाइन के साथ हमें विश्वास है कि यह शो पूरी दुनिया में प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाएगा।"

कीर्ति सुरेश की डिजिटल फिल्म 'पेंगुइन' का ट्रेलर जारी, अमेजन पर रिलीज होगी फिल्म 

निर्देशक मयंक शर्मा ने कहा “हम प्राइम मेंबर्स के लिए ब्रीद का एक नया सीज़न लाकर खुश हैं। जबकि शो में प्रत्येक किरदार की अपनी एक कहानी है, लेकिन दर्शक इस बात को महसूस करेंगे कि ये कहानी कितनी दिलचस्प रूप से अंतःसंबंधी है। इस नए चैप्टर के साथ मैं प्राइम सदस्यों को भावनाओं और रोमांच के एक नए रोलर-कोस्टर सफ़र पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं।"

यह सीरीज़ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने चतुराई से लिखा है।

पिछले सीजन में आर माधवन लीड रोल में थे। यह सीरीज खूब पसंद की गई थी। आर माधवन ने टीम को सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement