Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Ravivaar with Star Parivaar: 'ये रिश्ता..' का परिवार बना 'रविवार विद स्टार परिवार' का विजेता, मिले 10 लाख रुपए

Ravivaar with Star Parivaar: 'ये रिश्ता..' का परिवार बना 'रविवार विद स्टार परिवार' का विजेता, मिले 10 लाख रुपए

Ravivaar with Star Parivaar: तीन महीने से अधिक समय तक चलने के बाद सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'रविवार विद स्टार परिवार' रविवार देर रात एक ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हो गया और ये परिवार ने जीती ट्राफी।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 26, 2022 20:28 IST, Updated : Sep 26, 2022 20:30 IST
Ravivaar with Star Parivaar
Image Source : INSTAGRAM/STARPLUS Ravivaar with Star Parivaar

Ravivaar with Star Parivaar: तीन महीने से अधिक समय तक चलने के बाद, सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'रविवार विद स्टार परिवार' रविवार देर रात एक ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हो गया। शो में लोकप्रिय डेली सोप के परिवारों ने ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा, जिसको आखिरकार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' परिवार ने जीत लिया।

यह 'इम्ली', 'अनुपमा' और 'वाईआरकेकेएच' सोप परिवारों सहित फाइनलिस्टों के बीच एक आमने-सामने की प्रतियोगिता थी। उन सभी को बजाई जा रही धुनों से गीतों का अनुमान लगाना था। पहले दो गीतों की पहचान क्रमश: 'इमली' और 'अनुपमा' परिवारों द्वारा की गई थी, अंतिम दो का अनुमान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' परिवार ने लगाया और इस तरह वे विजेता के रूप में उभरे।

'वाईआरकेकेएच' में अक्षरा की भूमिका निभाने वाली प्रणली राठौड़ ने ट्रॉफी उठाई और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी लिया। फिनाले नाइट में 'दम मारो दम' और 'हवा हवाई' जैसे ट्रैक पर सभी समय के पसंदीदा शो के लोकप्रिय 'सासु मां' द्वारा अद्भुत प्रदर्शन देखा गया

'अनुपमा' के अभिनेता सुधांशु पांडे ने शशि कपूर और शर्मिला टैगोर अभिनीत 1973 की रोमांटिक फिल्म 'आ गले लग जा' से एक मधुर ट्रैक 'वादा करो नहीं छोड़ोगी' गाने के लिए प्रणली राठौड़ के साथ मिलकर काम किया।

इसके अलावा भी शो के दौरान अलग अलग सेलेब्स ने कई सारे मजेदार काम करते हुए एक दूसरे कोस्टार की तारीफ भी की। मेजबान अर्जुन बिजलानी और अमाल मलिक ने पिछले एपिसोड के कुछ पलों को याद किया।

बता दें कि इस शो का प्रीमियर 12 जून को हुआ और यह 25 सितंबर को स्टार प्लस पर खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें-  

Katrina Kaif Video: कैटरीना कैफ ने स्कूल के बच्चों के साथ लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल 

 Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा से खतरनाक बदला लेगा तोषू, छोटी अनु को लेकर बनाया घिनौना प्लान

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती 'खतरों के खिलाड़ी-12' की ट्रॉफी, मिले 20 लाख रुपए

Sreenath Bhasi Arrested: साउथ एक्टर श्रीनाथ भासी ने फीमेल जर्नलिस्ट के साथ किया गाली-गलौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement