Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर को सच सुनते ही लगेगा 440 वोल्ट का झटका! अक्षरा के पैरों तले खिसकी जमीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर को सच सुनते ही लगेगा 440 वोल्ट का झटका! अक्षरा के पैरों तले खिसकी जमीन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला हैं जिसे देख आपके हक्के बक्के रह जाएंगे। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलगा कि अक्षरा और अभिनव की बात अभीर सुन लेता है पर उस अभिमन्यु का सच...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 27, 2023 9:01 IST, Updated : May 27, 2023 9:01 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist Abhir will get a 440 volt shock on hearing the truth the g
Image Source : YEH RISHTA KYA KEHLATA HAI Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक और धांसू ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। हर दिन शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है, शो में आ रहे नए ट्विस्ट फैंस को कापी पंसद आ रहे हैं। इस टीवी सीरियल में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं और इस टीवी सीरियल को राजन शाही द्वारा निर्देशित किया गया है। शो का आने वाला एपिसोड ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाला है जो आपको अपनी स्क्रीन से जोड़े रखेगा। 

अभिनव और अक्षरा की बातचीत -

मौजूदा ट्रैक अभीर की बीमारी के बारे में है। अब तक अभिनव ने अभीर के जीवन में पिता के प्यार को पूरा किया है, लेकिन अब अभिमन्यु अपने बेटे को वापस अपनी जिंदगी में चाहता है। इतने साल तक सच छुए रखने को लेकर अभिमन्यु आज भी अक्षरा और अभिनव से गुस्सा है। इस बीच, अभीर अपने माता-पिता अभिनव और अक्षरा को बात करते सुन लेता है।

अभीर को पता चला सच -
अभिनव और अक्षरा बात करते हैं और तभी अक्षरा के समझने पर भी अभिनव बातों ही बातों में कह देता हैं कि वह अभीर का पिता नहीं है। यह बता अभीर सुन लेता है और दोनों को पता भी नहीं चलता है कि उसने अभिनव और अक्षरा की बात सुन ली है। इस बात अभीर को बहुत गहरी ठेस पहुंचती है और वह रूम बंद करके जोर-जोर से रोने लगता है। उसे यह सब सुनकर बहुत दुख होता है कि उसे इतना बड़ा सच अभी तक क्यों छुपाया था र अगर ये मेरे असली पापा नहीं है तो कौन है? अभीर अब जानना चाहता है कि अक्षरा और अभिनव ने उससे यह राज क्यों रखा। इसके अलावा, वह अपनी पहचान के बारे में सच्चाई जानने की कोशिश करता है। अभीर, अभिनव और अक्षरा से गुस्सा हो जाता है। 

क्या अभिर सबूत ढूंढ पाएगा की वह किसका बेटा है या फिर सच जानने के लिए अभिमन्यु से मदद मांगेगा? क्या अभिमन्यु खुद सारी सच्चाई बता देंगा...

ये भी पढ़ें-

The Kerala Story के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन अस्पताल में हुए भर्ती, परेशान करने वाली वजह आई सामने

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेटे अबीर की तड़प में कसौली पहुंचेगा अभिमन्यु, अक्षरा को लगेगा करंट

नए दूल्हे आशीष विद्यार्थी ने बताई असली उम्र, Video में सुनाई अपनी अधेड़ उम्र वाली लव स्टोरी

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement